पटना: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया थाना इलाके में विगत दिनों शराब के सेवन से घटित घटना से प्रशासनिक महकमे में खलबली मची हुई है. जिला प्रशासन के अनुसार, जहरीली शराब ( Poisonous Alcohol ) पीने की वजह से 16 लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें :जहरीली शराब से माैत का मामला : बेतिया में 8 नहीं हुई हैं 16 संदिग्ध मौतें
बेतिया जहरीली शराब कांड मामले को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ( Bihar Police Headquarters ) प्रशासनिक विफलता मान रही है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ( ADG Jitendra Kumar ) के मुताबिक, इस मामले में पांच अलग-अलग एफआईआर दर्ज करते हुए अब तक कुल 46 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस मुख्यालय के अनुसार, जहरीली शराब कांड मामले का अनुसंधान जारी है. पूरा अनुसंधान होने के बाद न्यायालय से इस पूरे मामले की स्पीडी ट्रायल करवाकर दोषियों को अविलंब कड़ी सजा दिलवायी जाएगी.
'इस कांड के जो भी पुलिसकर्मी फौरी तौर पर दोषी पाए गए थे, उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की गई है. कुछ पुलिसकर्मियों से शो कॉज भी मांगा गया है. इस मामले में लौरिया थाने के सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं, थाना अध्यक्ष केपी यादव समेत दो चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है.'- जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय पटना
ये भी पढ़ें- बेतिया 8 संदिग्ध मौत मामला: RJD ने कहा- जहरीली शराब से ही गई जान, सरकार पर हो मुकदमा
बता दें कि जहरीली शराबकांड मामले में जिला प्रशासन ने 12 लोगों की मौत जहरीली शराब होने की पुष्टि किया है. प्रशासन के मुताबिक मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
प्रशासन द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार, जिन 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें देसी शराब के निर्माण, बिक्री भंडारण, शराब तस्करी की रोकथाम, मद्य निषेध से संबंधित पूर्व में दर्ज कांड के फरार वांछित अभियुक्तों और शराब माफियाओं की गिरफ्तारी की गई है. वहीं, कार्रवाई के दौरान 160 लीटर देसी और 101 लीटर विदेशी शराब सहित कुल चार बाइक जब्त किया गया है.
बता दें कि शुक्रवार को बेतिया के लौरिया के देउरवा में सबसे पहले 8 लोगों की संदिग्ध मौत होने की सूचना जिला प्रशासन को मिली थी. इसके बाद खुद डीएम कुंदन कुमार, एसपी किरण कुमार गोरख जाधव सहित अन्य अधिकारियों और पुलिस बलों की टीम ने गांव में जाकर मामले की तह तक जाकर पड़ताल शुरू की तो 8 की जगह 16 संदिग्ध मौत होने की बात सामने आई थी. इसके बाद से इस मामले में संलिप्त दोषियों को सख्त सजा देने की कार्रवाई तेज हो गई.
इसे भी पढ़ें- बेतिया में 8 लोगों की संदिग्ध मौत, क्या शराब ने ले ली जान?
इसे भी पढे़ं- बेतिया में 8 नहीं 16 मौतें हुईं, परिजनों ने माना शराब पीने से गई जान, 2 पर FIR, 2 चौकीदार सस्पेंड
इसे भी पढ़ें- बेतिया में 8 संदिग्ध मौत: DM बोले- 2 लोग बीमारी से मरे, 6 अब भी संदिग्ध, एक बीमार ने पी है शराब
इसे भी पढ़ें-बेतिया 8 संदिग्ध मौत मामला: RJD ने कहा- जहरीली शराब से ही गई जान, सरकार पर हो मुकदमा
इसे भी पढ़ें :बेतिया में संदिग्ध मौत पर बोले चौरसिया- नीतीश सरकार से शराबबंदी नहीं संभल रही तो कर दें सरेंडर