बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार पंचायत चुनाव के आखिरी चरण का मतदान खत्म, 14 दिसंबर को होगी मतगणना - etv bihar

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बिहार में 11वें चरण का मतदान (11th Phase polling in Bihar) खत्म हो गया है. आखिरी चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों में हो रहे मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग और पुलिस मुख्यालय ने पुख्ता बंदोबस्त किए थे.

बिहार में 11वें चरण का मतदान
बिहार में 11वें चरण का मतदान

By

Published : Dec 12, 2021, 7:01 AM IST

Updated : Dec 12, 2021, 5:12 PM IST

पटना:बिहार पंचायत चुनाव का आखिरी चरण का मतदान खत्म (Bihar Panchayat Election) हो चुका है. राज्य के 20 जिलों के 38 प्रखंडों में मतदान किये गए. प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है. 14-15 दिसंबर को काउंटिंग होगी.

1 बजे तक 29.03% मतदान हुआ है.

पटना- बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 11वें और अंतिम चरण में पटना जिले के मनेर प्रखण्ड के 19 पंचायतों में मतदान जारी है. हालांकि कई केंद्रों पर देर से मतदान शुरू हुआ है. केंद्रों पर लोगों की भीड़ दिख रही है. प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

दानापुर प्रखण्ड के पानापुर पंचायत में मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है. वोटरों का कहना है कि हम पहले मतदान करेंगे फिर कोई काम करेंगे.

मुजफ्फरपुर- कटरा प्रखंड के 22 पंचायत में अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है.

11 बजे तक 19.05 प्रतिशत मतदान हुआ है.

गोपालगंज- जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के 22 पंचायतों में 299 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है. बैकुंठपुर प्रखंड में 1 लाख 67 हजार 999 मतदाता 2722 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं.

पश्चिमी चंपारण- बगहा में गण्डक पार के चार प्रखंडों में मतदान हो रहा है. मधुबनी, भितहा, ठकराहा व पिपरासी में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर 353 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पिपरासी प्रखंड में 61, ठकराहा में 77, मधुबनी में 120 और भितहा में 95 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए लगभग आधा दर्जन चलंत मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

सुबह 9 00 बजे तक 9% मतदान हुआ है.

ये भी पढ़ें-फर्जी मतदान रुका.. लेकिन फर्जीवाड़ा जारी, बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा रखते ही अकाउंट खाली

इस चरण में कुल पदों की संख्या 17,286 है. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 7649 सीट, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 568 सीट, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 772 सीट, जिला परिषद सदस्य पद के लिए 80 सीट, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 7649 सीट और ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 568 सीट निर्धारित है.

पंचायच चुनाव का आखिरी चरण (Panchayat election last phase) में निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या 63,718 है, जिसमें 29,539 पुरुष प्रत्याशी और 34,179 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनका भाग्य का फैसला कल मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके करेंगे. 11वें चरण में 76 पदों पर किसी भी प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जाने के कारण 76 पद रिक्त रह गए हैं, जिसमें एक पद ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए और 75 पद ग्राम कचहरी पंच पद के शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनावः नई तकनीक के जरिए तेजी से आ रहे हैं नतीजे, नौवें चरण की मतगणना गुरुवार को भी रहेगी जारी

इस चरण में 2147 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित भी हो रहे हैं. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के 89 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य पद की 1 और ग्राम कचहरी पंच पद के 2057 प्रत्याशी शामिल हैं.

इस चरण में भी मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक मशीन का प्रयोग किया जा रहा है. जिससे कि बोगस वोटरों की पहचान की जाएगी. यदि कोई मतदाता दोबारा मतदान करने मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे तो बायोमेट्रिक सत्यापन के क्रम में उसकी पहचान होगी और उस पर बिहार पंचायत राज अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जाएगी. अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. ताकि, किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में आवश्यक कार्रवाई की जा सकें. वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग प्रखंड जिला स्तर और राज निर्वाचन आयोग के कंट्रोल में बने कंट्रोल रूम से भी किया जाएगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 12, 2021, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details