पटना: बिहार विधान परिषद के 24 स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हो रहे चुनाव के लिए प्रचार (Bihar MLC election Campaigning) आज, शनिवार शाम को चार बजे थम जायेगा. चुनाव आयोग द्वारा राज्य के निर्वाचन (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) क्षेत्रों में सोमवार को मतदान कराया जायेगा. आयोग की ओर से मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मतदाताओं के लिए खास गाइड लाइन भी जारी किया गया है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशी नगर निकाय के प्रतिनिधियों को अपने पक्ष करने के लिए पूरी ताकत के साथ जुटे हैं.
187 प्रत्याशी चुनावी मैदान में:इस चुनाव में कुल 187 प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. विधान परिषद चुनाव को लेकर राज्य भर में 200 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. जांच के दौरान 3 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र अवैध पाये गये थे और 10 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया था. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और राजद के बीच है. कई स्थान ऐसे भी हैं जहां बागी प्रत्याशियों ने चुनाव में उतकर लड़ाई को रोचक बना दिया है. कुछ स्थानों पर बागी उम्मीदवार काफी मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सहरसा में मुकेश सहनी पर बरसे तेजस्वी, कहा- 'हमें छोड़कर गए थे.. BJP ने ठग लिया'
सहरसा सह मधेपुरा सह सुपौल निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक प्रत्याशी: विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन (Local authority elections to Legislative Council) क्षेत्र में सहरसा सह मधेपुरा सह सुपौल निर्वाचन क्षेत्र से सर्वाधिक 14 प्रत्याशी में ताल ठोक रहे हैं. भोजपुर सह बक्सर निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम प्रत्याशी हैं. यहां सिर्फ दो प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में हैं. पटना निर्वाचन क्षेत्र में 6, नालांदा निर्वाचन क्षेत्र में 5, गया सह जहानाबाद सह अरवल निर्वाचन क्षेत्र में 5, औरंगाबाद निर्वाचन क्षेत्र में 8, नवादा निर्वाचन क्षेत्र में 11 व रोहतास सह कैमूर निर्वाचन क्षेत्र में 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.