पटना:जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा (Water Resources Minister Sanjay Jha) ने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है. संजय कुमार झा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया (Minister Sanjay Jha targets Rahul Gandhi) देते हुए ट्वीट में लिखा है कि ट्विटर्स के जरिये हवा-हवाई राजनीति करने वालों को चिंता सिर्फ फॉलोअर्स नहीं बढ़ने पर होती है.
ये भी पढ़ें:शराबबंदी पर शिक्षा विभाग का फरमान बना सरकार के गले की फांस, शिक्षक बोले- James Bond समझते हैं क्या!