बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'हिंदुस्तान में हनुमान चालीसा होगी, अजान के लिए जाइए पाकिस्‍तान' - ETV Bharat Bihar News

लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा और अजान के विवाद में अब सिवान की जेडीयू सांसद कविता सिंह और उनके पति अजय सिंह भी कूद गये हैं. एक कार्यक्रम के दौरान कविता सिंह ने कहा कि हम लोग सनातन धर्म मानने वाले हैं. हनुमान पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. वहीं उनके अजय सिंह ने अजान करने वाले लोगों को पाकिस्तान जाने (Ajay Singh on Loudspeaker Row ) की बात कह दी. पढ़ें पूरी खबर.

ajay singh
ajay singh

By

Published : May 10, 2022, 1:55 PM IST

Updated : May 10, 2022, 3:00 PM IST

सिवान:धार्मिक स्थानों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर बिहार में एक बार फिर से सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. धार्मिक स्थानों से लाउडस्पीकर हटाने की बीजेपी विधायकों की मांग को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बीते दिनों ने कहा था कि ये सब फालतू की चीज है. इस पर उन्होंने असहमति व्यक्त की थी. अब सिवान से जेडीयू सांसद कविता सिंह (JDU MP Kavita Singh) के पति अजय सिंह ने अजान को लेकर विवादित बयान (MP Kavita Singh husband Ajay Singh Controversial statement) दिया है. अजय सिंह ने कहा है कि भारत हनुमान का देश है यहां हनुमान चालीसा होगा और इस पर बैन लगाने वाले मिट जाएंगे. अजान पाकिस्तान में होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: AIIMS से छूटते ही लाउडस्पीकर विवाद पर बोले लालू- 'मंदिर में पढ़ो हनुमान चालीसा, देश तोड़ने के लिए हो रहा ये सब'

''अजान पाकिस्तान में होता है. हिंदुस्तान तो सदियों से हनुमान का देश रहा है और यहां पर हनुमान चालीसा होगा. अजान करने वाले लोगों को पाकिस्तान जाना होगा. अगर हिंदुस्तान में रहना है तो आपको हनुमान चालीसा का पाठ करना ही होगा. हनुमान पर बैन लगाने वाले मिट जाएंगे. हनुमान चालीसा का विरोध करने वाले ठीक उसी तरह मिट जाएंगे जिस तरह लंका जलकर राख हो गयी. उसी तरह हनुमान चालीसा को मिटाने वाले जलकर राख हो जाएंगे.''- अजय सिंह, जेडीयू नेता

हिंदुस्तान तो सदियों से हनुमान का देश:जेडीयू सांसद कविता सिंह ने अपने पति अजय सिंह के बयान का समर्कथन किया. सिवान में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ''हम लोग सनातन धर्म मानने वाले हैं. हनुमान पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. सबसे पहले सनातन धर्म आया है.'' उसी कार्यक्रम में शामिल हुए उनके पति और जदयू नेता अजय सिंह (JDU leader Ajay Singh) ने बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने अजान करने वालों को पाकिस्तान जाने की बात कही.

अजय सिंह के बयान पर जदयू नेता बोले :अजय सिंह के इस बयान पर जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि देश संविधान से चलता है. संविधान ने हर व्यक्ति को अपनी धार्मिक मान्यताओं का अधिकार दिया है. भारत अलग-अलग सभ्यताओं का देश है. किसी की पैरवी से कोई थोड़े ही हनुमान चालीसा पढ़ता है या किसी के कहने से कोई अजान नहीं करता है. वहीं, बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने अजय सिंह के बयान कि समर्थन किया है.

ये भी पढ़ें: लाउडस्पीकर विवाद पर बोले चिराग- 'ध्यान भटकाने की हो रही कोशिश, युवाओं को चाहिए रोजगार'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 10, 2022, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details