सिवान:धार्मिक स्थानों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर बिहार में एक बार फिर से सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. धार्मिक स्थानों से लाउडस्पीकर हटाने की बीजेपी विधायकों की मांग को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बीते दिनों ने कहा था कि ये सब फालतू की चीज है. इस पर उन्होंने असहमति व्यक्त की थी. अब सिवान से जेडीयू सांसद कविता सिंह (JDU MP Kavita Singh) के पति अजय सिंह ने अजान को लेकर विवादित बयान (MP Kavita Singh husband Ajay Singh Controversial statement) दिया है. अजय सिंह ने कहा है कि भारत हनुमान का देश है यहां हनुमान चालीसा होगा और इस पर बैन लगाने वाले मिट जाएंगे. अजान पाकिस्तान में होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: AIIMS से छूटते ही लाउडस्पीकर विवाद पर बोले लालू- 'मंदिर में पढ़ो हनुमान चालीसा, देश तोड़ने के लिए हो रहा ये सब'
''अजान पाकिस्तान में होता है. हिंदुस्तान तो सदियों से हनुमान का देश रहा है और यहां पर हनुमान चालीसा होगा. अजान करने वाले लोगों को पाकिस्तान जाना होगा. अगर हिंदुस्तान में रहना है तो आपको हनुमान चालीसा का पाठ करना ही होगा. हनुमान पर बैन लगाने वाले मिट जाएंगे. हनुमान चालीसा का विरोध करने वाले ठीक उसी तरह मिट जाएंगे जिस तरह लंका जलकर राख हो गयी. उसी तरह हनुमान चालीसा को मिटाने वाले जलकर राख हो जाएंगे.''- अजय सिंह, जेडीयू नेता