पटना: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या (Number of Corona Infected Patients in Bihar) में रिकॉर्ड बढ़ोतेरी हो रही है. इसकी रफ्तार बेकाबू होती नजर आ रही है. बीते 24 घंटे की बात करें तो 4526 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके पहले इतने मामले पिछले वर्ष मई के महीने में दर्ज किए गए थे. शनिवार को कोरोना संक्रमण के आंकड़े ने पिछले साढ़े 7 महीने का रिकॉर्ड तोड़ा है. संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ-साथ अस्पतालों में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है. अब संक्रमण से मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है. पटना एम्स में बीते 24 घंटे में 21 वर्ष के युवक समेत दो संक्रमितों की मौत हुई है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित हो गया है.
ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर कोरोना विस्फोट: निजी विमान कंपनी के 8 कर्मचारी और 4 यात्री मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप
एक्सपर्ट दावा कर रहे हैं कि इस बार तीसरी लहर का पीक जनवरी माह के अंत तक आ जाएगा. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दावा किया जा रहा है कि अस्पतालों में बेड से लेकर ऑक्सीजन तक की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने जानकारी दी है कि कोरोना पॉजिटिविटी रेट के मामले में बिहार (corona positivity rate in Bihar) देश के टॉप 5 राज्यों में शामिल है. यहां पॉजिटिविटी दर 20% से अधिक है.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की बात करें तो 21 मई 2021 को प्रदेश में 5154 नए मामले सामने आए थे. 22 मई को यह आंकड़ा घटकर 4375 पहुंच गया था. धीरे-धीरे नए संक्रमण की रफ्तार कम हुई थी लेकिन तीसरी लहर में नए संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. 8 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी 24 घंटे में 4526 नए मामले सामने आए है.