पटना:बिहार राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को सिंगापुर ओपन का फाइनल जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं (Chief Minister Nitish Kumar congratulated PV Sindhu) दी. मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन फाइनल जीतकर देश को एक बार फिर से गौरवान्वित किया है. यह जीत आने वाले खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा. मुख्यमंत्री ने पीवी सिंधु के उज्जवल भविष्य की भी कामना की है.
पढ़ें-बैडमिंटन : पीवी सिंधू ने रचा इतिहास, सिंगापुर ओपन का खिताब जीता
सिंगापुर ओपन बैडमिंटन सुपर 500 टूर्नामेंटःदो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारत की पीवी सिंधू ने रविवार को यहां महिला एकल फाइनल में चीन की वैंग झी यी को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में हराकर सिंगापुर ओपन बैडमिंटन सुपर 500 टूर्नामेंट का खिताब जीता. सिंधू ने महत्वपूर्ण लम्हों पर धैर्य बरकरार रखते हुए कड़े मुकाबले में एशियाई चैंपियनशिप की मौजूदा चैंपियन चीन की 22 साल की खिलाड़ी को 21-9 11-21 21-15 से हराया.
हैदराबाद की पीवी सिंधूःहैदराबाद की सिंधू ने इससे पहले वैंग के खिलाफ अपना एकमात्र मैच जीता था. उन्होंने इसी साल आल इंग्लैंड चैंपियनशिप में चीन की खिलाड़ी को हराया था. इस खिताबी जीत से सिंधू का आत्मविश्वास बढ़ेगा जो बर्मिंघम में 28 जुलाई से होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी. सिंधू का मौजूदा सत्र का यह तीसरा खिताब है. उन्होंने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय और स्विस ओपन के रूप में दो सुपर 300 टूर्नामेंट जीते. सिंधू ओलंपिक में रजत और कांस्य पदक के अलावा विश्व चैंपियनशिप में एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक भी जीत चुकी हैं.
मैच में टॉस ने अहम भूमिका निभाईःटॉस ने मैच में अहम भूमिका निभाई क्योंकि हॉल में ड्रिफ्ट के कारण खिलाड़ियों को परेशानी हो रही थी. अंतिम गेम के दूसरे हाफ में वैंग बेहतर स्थिति में थी क्योंकि उन्हें ड्रिफ्ट के खिलाफ खेलने का मौका मिला. सिंधू हालांकि गलतियों पर अंकुश लगाने के अलावा धैर्य बरकरार रखते हुए जीत दर्ज करने में सफल रहीं. सिंधू ने पहले गेम में शुरुआती दो अंक गंवाए लेकिन इसके बाद उन्होंने ड्रिफ्ट की मदद से जोरदार वापसी की ओर लगातार 11 अंक के साथ ब्रेक तक 11-2 की बढ़त बना ली.
पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर ओपन जीतने पर सिंधु को बधाई दी