पटना:बिहार सरकार (Bihar Government) के गृह विभाग के आरक्षी शाखा के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक बिहार सरकार ने 9 जिलों के एएसपी ऑपरेशन (Asp Operation) की सेवा को सीआरपीएफ (CRPF) को वापस करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
ये भी पढ़ें-Bihar Teachers Recruitment: प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन का शेड्यूल जारी, 14 दिसंबर से काउंसलिंग
जिन एएसपी अधिकारियों की सेवा वापस होने वाली है, उसमें एएसपी (अभियान) के पद पर मोतिहारी में पदस्थापित कुमार ओम प्रकाश सिंह, कैमूर में तैनात नितिन कुमार, गया में तैनात धर्मेंद्र कुमार झा, लखीसराय में तैनात अमृतेश कुमार, मुंगेर में तैनात राज कुमार राज, मुजफ्फरपुर में तैनात विजय शंकर सिंह, औरंगाबाद में तैनात शिव कुमार राव, बांका में तैनात अयोध्या सिंह और जमुई में तैनात सुधांशु कुमार शामिल हैं.
गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना दरअसल, 9 जिलों में पदस्थापित अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) सीआरपीएफ के अधिकारी हैं. ये सभी प्रतिनियुक्ति के आधार पर बिहार में सेवा दे रहे थे. इन सीआरपीएफ अधिकारियों की चौथे वर्ष की प्रतिनियुक्ति अवधि इस साल खत्म होने वाली है, लिहाजा उन्हें सीआरपीएफ को वापस करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही डीजीपी को निर्देश दिया है कि प्रतिनियुक्ति अवधि समाप्ति की तिथि से उन्हें विरमित कर दिया जाए.