पटना: बजट किसी भी सरकार के लिए विकास की कुंजी होती है. बिहार में बजट (Bihar government budget) बनाने में सबसे अहम भूमिका वित्त विभाग और योजना विभाग की होती है. बजट के जरिए सरकार अगले 1 साल के लिए विकास की रूपरेखा तय करती है. बजट के जरिए राज्य सरकार विकास योजनाओं में अपनी प्राथमिकताएं तय करती है. योजना और गैर योजना मद में बजट तैयारकिया जाता है. सरकार यह देखती है कि अलग-अलग संसाधनों से सरकार को कितना आय हो रहा है और सरकार उसका कितना हिस्सा खर्च कर सकती है.
आपको बता दें कि बजट शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा से हुई है. बजट शब्द बुल्गा से लिया गया है. बुल्गा का अर्थ चमड़े का थैला होता है. बाद में फ्रेंच भाषा में यह शब्द बोउ गैट कहा जाने लगा. कालांतर में यह शब्द बोगेट या बोजेट बन गया. असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. वर्ना गांगुली ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि बजट निर्माण की प्रक्रिया अगस्त माह से शुरू हो जाती है.
ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह का दावा- बिहार बजट में होगा किसानों की तरक्की पर जोर