बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए 4 नामों की भेजी गई लिस्ट, इनकी नाम पर लग सकती है मुहर - कांग्रेस आलाकमान

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष के नाम की घोषणा कभी भी जा सकती है. पटना से लेकर दिल्ली तक मंथन जारी है. बिहार से चार नेताओं ने नाम प्रदेश अध्यक्ष के लिए भेजे गए हैं. इस रिपोर्ट में जानें कि अध्यक्ष पद के लिए किसकी दावेदारी ज्यादा मजबूत है...

बिहार कांग्रेस
बिहार कांग्रेस

By

Published : Sep 7, 2021, 2:37 AM IST

Updated : Sep 7, 2021, 3:14 PM IST

पटनाःबिहार कांग्रेस (Bihar Congress) के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर पटना से दिल्ली तक मंथन जारी है. ईटीवी भारत (Etv Bharat) सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नए प्रदेश अध्यक्ष (New Bihar Congress President) के लिए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चार नाम भेजे हैं. इन्हीं में से किसी एक नाम पर कांग्रेस आलाकमान मुहर लगाएंगे. लिहाजा, प्रदेश कांग्रेस के नए सारथी के नाम की घोषणा कभी भी संभव है.

इसे भी पढ़ें- बिहार BJP में बड़े फेरबदल की संभावना, संगठन के कई बड़े पद खाली, ये हैं प्रबल दावेदार...

ईटीवी भारत के सूत्रों की मानें तो बिहार कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चार नेताओं में नेता तारिक अनवर, शकील अहमद खान, प्रेमचंद्र मिश्रा और राजेश राम के नाम आलाकमान को भेजे गए हैं. इनमें से विधायक राजेश राम का नाम सबसे आगे है. हालांकि, नाम नहीं छापने की शर्त पर कांग्रेस के एक बड़े नेता ने तारिक अनवर के नाम को आगे बताया है.

देखें वीडियो

कुल मिलाकर राजेश राम और तारिक अनवर में से किसी एक को चुना जा सकता है. बता दें कि बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में मदन मोहन झा ने 3 साल का कार्यकाल पूरा किया है. लेकिन विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस का निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्होंने अध्यक्ष पद छोड़ने की इच्छा भी जताई थी, लेकिन तब उन्हें पद पर बने रहने का आदेश मिला था.

मदन मोहन झा से पहले कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कौकब कादरी काम कर रहे थे. फिलहाल राजेश राम कांग्रेस के विधायक भी हैं और दलित वर्ग से आते हैं. बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने पार्टी के कई नेताओं से बातचीत भी की थी. हमारे सूत्र बताते हैं कि उस दौरान उन्होंने सिर्फ राजेश राम का नाम ही भेज दिया था, लेकिन इस बार आलाकमान ने 4 नामों की मांग की है.

आपको बताते चलें कि कांग्रेस के दो सवर्ण जाति के नेता अजीत शर्मा विधानसभा में विधायक दल के नेता हैं. दूसरा मदन मोहन झा विधान परिषद में नेता चुने गए हैं. माना जा रहा है कि अब कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर किसी सवर्ण को नहीं चुना जा सकता है. यही कारण है कि कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह का नाम अब सूची में नहीं है. प्रेमचंद मिश्रा का नाम जरूर सूची में भेजा गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार उन्हें भी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने का कम चांस दिख रहा है.

इसे भी पढ़ें- सबको पता है राहुल गांधी का 'बेटा' ही होगा कांग्रेस का अध्यक्ष : भाजपा नेता

कांग्रेस अब दलित और पिछड़ा वोटबैंक को मजबूत करना चाहती है. लिहाजा राजेश राम का नाम इस रेस में आगे माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस बार नए प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ 4 नए कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाये जाएंगे. ये सभी पिछड़ा-अति पिछड़ा समाज से होंगे.

प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस हर हाल में दलित चेहरे को ही जगह देने वाली है. आपको बता दें कि इस समय बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी कभी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. वे भी दलित वर्ग से ही आते हैं.

हालांकि, कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि वे तो पार्टी के कार्यकर्ता हैं. फैसला तो आलाकमान का होता है. इसे लेकर विचार किया जा रहा है.

हाल ही में बिहार के कई नेता दिल्ली तलब किए गए थे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद दिग्विजय सिंह जी पटना आए थे. कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास लगातार बिहार दौरे पर आ रहे हैं. बैठकों का दौर लगातार जारी है. निगाहें नए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर टिकी हुई हैं.

इसे भी पढ़ें- राहुल को अध्यक्ष बनाने की मांग, युवा कांग्रेस की बैठक में प्रस्ताव पारित

Last Updated : Sep 7, 2021, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details