पटना: आरएलएसपी एनडीए में शामिल होगी? क्या उपेन्द्र कुशवाहा एक बार फिर नीतीशके साथ काम करेंगे? ऐसे कई सवाल हैं, जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है. हालांकि जेडीयू हो या आरएलएसपी, अटकलों के बारे में कुछ भी बोलने इनकार कर रही है.
एक दशक बाद 'घर वापसी'?
हालांकि पटना में मीडिया से बात करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री और आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा कहा कि अगले सप्ताह पार्टी की बैठक में भविष्य की रणनीति की घोषणा की जाएगी. तो क्या मान लिया जाए कि अगले सप्ताह उपेन्द्र कुशवाहा की एक दशक बाद 'घर वापसी' हो जाएगी?
ये भी पढ़ें- सरकारी स्कूलों में गंदा पानी पीने को मजबूर नौनिहाल, अब तो जागो सरकार
'समय का इंतजार कीजिए'
गौरतलब है कि उपेंद्र कुशवाहा करीब एक दशक पहले नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से अलग हो गए थे. लेकिन कुछ दिनों से बिहार की सियासत में इस बात की चर्चा है कि एक बार फिर उपेन्द्र कुशवाहा वापस आ रहे हैं. हालांकि इस पर दोनों पार्टी के नेता खुलकर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. हालांकि मंगलवार को सीएम नीतीश से कुशवाहा की जेडीयू में वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुरा कर इतना ही कहा- 'समय का इंतजार कीजिए'.
'इमरजेंसी गलत थी'
दरअसल, बुधवार को राहुल गांधी के इमरजेंसी के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सभी को मालूम है, इमरजेंसी गलत थी. यह तो हमारे यंग एज की बात है. बड़ी संख्या में लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. इमरजेंसी के नाम पर लोगों के मौलिक अधिकारों का छीन लिया गया था.