बिहार

bihar

ETV Bharat / city

चिदंबरम के सवाल पर CM नीतीश कुमार ने साधी चुप्पी, कहा- NO कमेंट - चिदंबरम की गिरफ्तारी

चिदंबरम और नीतीश कुमार की दोस्ती जग जाहिर है. बतादें कि चिदंबरम जब पटना आए थे तो नीतीश कुमार उन्हें अपनी गाड़ी में बिठाकर कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम छोड़ने गए थे. इसपर बीजेपी नेताओं ने तंज भी कसा था.

नीतीश ने साधी चुप्पी

By

Published : Aug 22, 2019, 2:14 PM IST

पटना:पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया केस में रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार हो गए हैं. 27 घंटे चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद सीबीआई ने उन्हें बुधवार देर रात उनके घर से गिरफ्तार किया. चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर कई नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर चुप्पी साध ली है.

नीतीश कुमार

नीतीश बोले नहीं है जानकारी
गुरूवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के होटल मौर्या में आयोजित बैंकर्स कमिटी की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. जहां मीडिया ने चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर उनका बयान लेना चाहा. वहीं, नीतीश कुमार जानकारी नहीं होने की बात बोलते हुए वहां से निकल गए.

चिदंबरम की गिरफ्तारी पर नीतीश ने साधी चुप्पी

नीतीश के खास हैं चिदंबरम
पूर्व केद्रींय मंत्री पी चिदंबरम के साथ नीतीश कुमार के अच्छे संबंध रहे हैं. चिदंबरम और नीतीश कुमार की दोस्ती जग जाहिर हैं. बता दें कि चिदंबरम जब पटना आए थे तो नीतीश कुमार उन्हें अपनी गाड़ी में बिठाकर कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम छोड़ने गए थे. इसपर बीजेपी नेताओं ने तंज भी कसा था. हालांकि नीतीश कुमार फिर से एनडीए में लौट आए हैं. वहीं, पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर नीतीश कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

पी. चिदंबरम

ABOUT THE AUTHOR

...view details