पटना : बिहार विधानसभा में आज कई विभागों के प्रश्नों का उत्तर होगा. इसके साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा और सरकार का उत्तर भी होगा. आज भी सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार हैं. विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. विधानसभा की कार्यवाही 11:00 बजे से प्रश्नकाल से शुरू होगी और प्रश्नकाल में ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग और श्रम संसाधन विभाग से प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसका उत्तर संबंधित विभाग के मंत्री मंत्री देंगे.
ये भी पढ़ें - बिहार बजट में 'अटल बिहारी' : वित्त मंत्री ने पढ़ी कविता- 'गीत नया गाता हूं'
प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल होगा और फिर ध्यानार्षण में भी सरकार की तरफ से प्रश्नों का जवाब दिया जाएगा. दूसरे हाफ में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी और फिर सरकार की तरफ से जवाब दिया जाएगा. बता दें कि 25 फरवरी से सदन की कार्यवाही शुरू हुई है. बिहार विधान सभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन (bihar budget session third day) है. कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश भी करेगा.