पटना :बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने देशभर में रिकॉर्ड सबसे पहले मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट प्रकाशित करने के साथ-साथ बीते दिनों इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया. अब शनिवार को मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का भी बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर (Bihar Board Matric Compartmental Exam Result) मई माह में ही परीक्षा चक्र को पूरा कर लिया है. मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए वही अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे जो एक या दो विषयों में असफल हुए थे और इनकी संख्या 57353 थी जिनमें से 23.20% परीक्षार्थी सफल हुए हैं.
ये भी पढ़ें - बेटी को अफसर बनाने निकल पड़ा पूरा गांव, दिल को छू लेने वाली ये खबर जरूर पढ़ें
13305 विद्यार्थी सफल हुए :बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट www.bsebresult.biharboardonline.com पर जाकर रिजल्ट को अभ्यर्थी देख सकते हैं. मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में 57353 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिनमें 33961 छात्राएं और 23392 छात्र है. इनमें से कुल 13305 विद्यार्थी सफल हुए हैं. मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन 5 मई से 9 मई के बीच प्रदेश के 114 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न किया गया.