बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, 23.20 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास - ETV Bihar News

मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. कुल 23.20 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं. शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने छात्रों को इसके लिए बधाई दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

board
board

By

Published : May 28, 2022, 10:09 PM IST

पटना :बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने देशभर में रिकॉर्ड सबसे पहले मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट प्रकाशित करने के साथ-साथ बीते दिनों इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया. अब शनिवार को मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का भी बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर (Bihar Board Matric Compartmental Exam Result) मई माह में ही परीक्षा चक्र को पूरा कर लिया है. मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए वही अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे जो एक या दो विषयों में असफल हुए थे और इनकी संख्या 57353 थी जिनमें से 23.20% परीक्षार्थी सफल हुए हैं.

ये भी पढ़ें - बेटी को अफसर बनाने निकल पड़ा पूरा गांव, दिल को छू लेने वाली ये खबर जरूर पढ़ें

13305 विद्यार्थी सफल हुए :बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट www.bsebresult.biharboardonline.com पर जाकर रिजल्ट को अभ्यर्थी देख सकते हैं. मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में 57353 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिनमें 33961 छात्राएं और 23392 छात्र है. इनमें से कुल 13305 विद्यार्थी सफल हुए हैं. मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन 5 मई से 9 मई के बीच प्रदेश के 114 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न किया गया.

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दी बधाई :कंपार्टमेंटल परीक्षा के रिजल्ट पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने परीक्षा में उत्तीर्ण सभी परीक्षार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. शिक्षा मंत्री ने कहा है कि कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट समय पर जारी हो जाने से विद्यार्थियों को इसी सत्र में नामांकन मिल जाएगा. जिससे उन्हें 1 वर्ष का नुकसान नहीं होगा. जहां भी कई परीक्षा बोर्ड अपना एग्जाम कंप्लीट करा रहे हैं और उनका अभी तक रिजल्ट नहीं आया है. इसी बीच बिहार बोर्ड ने अपने वार्षिक परीक्षा के साथ-साथ उनका कंपार्टमेंटल परीक्षा भी देशभर में सबसे पहले कराकर रिजल्ट प्रकाशित कर दिया है और इसके लिए बिहार बोर्ड बधाई का पात्र है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details