पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा में हुई चूक ( PM Security Breach ) को लेकर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ( Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha ) ने कहा है कि माफी के लायक नहीं है. संवैधानिक पदों पर बैठे हुए लोगों की इस तरह से सुरक्षा में चूक षड्यंत्र है. पूरे मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) ने भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को दुखद बताया है और पूरे मामले की जांच की बात कही है. विधानसभा अध्यक्ष ने भी इसे गंभीरता से लेने की मांग की है. वहीं, बिहार बीजेपी के कई मंत्रियों ने राज्यपाल को ज्ञापन भी जा कर दिया है.
ये भी पढ़ें- PM Security Breach: बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल को सौंपा मांग पत्र, कहा- पंजाब सरकार की हो बर्खास्तगी
वहीं, इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ( Union Minister Giriraj singh ) ने कहा है कि पीएम मोदी को मौत के कुएं में फंसाना कोई इत्तेफाक नहीं, यह साजिश थी. महादेव की कृपा से बच गए. गिरिराज ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है की उनकी हत्या ड्रोन या टेलीस्कोपिक ( Drone Or Telescopic Gun ) गन से भी हो सकती थी.
गिरिराज सिंह ने कहा कि इसकी उच्चस्तरीय सही जांच होगी तो यह साजिश पंजाब के सीएम ऑफिस तक ही नहीं, बल्कि उनके तार ऊपर तक जुड़ेंगे. इस घटना से पूरे देश में नाराजगी है. जनता कभी भी पंजाब सरकार व कांग्रेस को माफ नहीं करेगी. पंजाब सरकार को बर्खास्त किया जाये और राष्ट्रपति शासन लगे.