पटना:बिहार विधानसभा के बजट सत्र में आज प्रश्नकाल से कार्यवाही की शुरुआत होगी. प्रश्नकाल में शिक्षा विभाग, एससी/एसटी, जलवायु परिवर्तन, मद्य निषेध सहित 10 विभागों के प्रश्न लाए जाएंगे. जिसका संबंधित मंत्री जवाब देंगे. दूसरे हाफ में विधेयक पेश होंगे. पुलिस विधेयक भी लाये जाएंगे, जिसपर काफी हंगामा हुआ था और 19 मार्च को दूसरे हाफ की कार्यवाही नहीं हो पाई थी. ऐसे में आज भी हंगामे के पूरे आसार हैं.
विधानसभा की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार, उपाध्यक्ष का होगा नामांकन - महेश्वर हजारी
विधानसभा में उपाध्यक्ष की कुर्सी खाली है. आज उस पर नामांकन होगा. कल विधिवत ऐलान हो जाएगा. जदयू के महेश्वर हजारी को यह कुर्सी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें - पुलिस विधेयक का विपक्ष ने किया विरोध, कहा- ये लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने की साजिश
11 बजे से शुरू होगी सदन की कार्यवाही
बिहार विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी फिर शून्य काल होगा और उसके बाद ध्यानाकर्षण. प्रश्नकाल में शिक्षा विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, समाज कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग और कला संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रश्न लाए जाएंगे. इसका संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे. दूसरे हाफ में सरकार विधेयी कार्य करेगी. कई विधेयक आज पेश हो सकते हैं. जिसमें पुलिस से संबंधित विधेयक भी शामिल है. जिस पर 19 मार्च को काफी हंगामा हुआ था. आज ही आरजेडी की तरफ से विधानसभा घेराव की घोषणा की गई है.
विस उपाध्यक्ष का नामांकन आज
विधानसभा की कार्यवाही केवल अब 2 दिन बच गये हैं. ऐसे में सरकार की ओर से जितने भी जरूरी कार्य है उसे निपटाया जाएगा. विधानसभा में उपाध्यक्ष की कुर्सी भी खाली है. आज उस पर नामांकन भी होगा. कल विधिवत ऐलान हो जाएगा. जदयू के महेश्वर हजारी को यह कुर्सी दी जा रही है. तो वहीं विधानसभा कार्यवाही के अंतिम दिन 24 मार्च को सीएजी की रिपोर्ट भी पेश हो सकती है.