बिहार

bihar

नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू यादव के 'हनुमान' भोला यादव काे मिली जमानत

By

Published : Sep 14, 2022, 7:25 PM IST

नौकरी के बदले जमीन घोटाले (land for job scam )में गिरफ्तार RJD के पूर्व MLA भोला यादव को बुधवार काे दिल्ली में जमानत मिल गयी. सीबीआई ने उसे गिरफ्तार किया था. भोला यादव 2004 से 2009 तक लालू प्रसाद यादव के OSD रहे थे.

भोला यादव
भोला यादव

पटना/नई दिल्ली: नौकरी के बदले जमीन घोटाले में गिरफ्तार RJD के पूर्व MLA भोला यादव को बुधवार काे दिल्ली में जमानत मिल गयी. सीबीआई ने उसे गिरफ्तार किया था. भोला यादव 2004 से 2009 तक लालू प्रसाद यादव के OSD रहे थे. लालू प्रसाद उस वक्त केंद्रीय रेल मंत्री थे. 2004 से 2009 तक केंद्र में यूपीए की सरकार थी.

इसे भी पढ़ेंःभोला यादव की गिरफ्तारी पर बिहार में सियासी हलचल, RJD के आरोपों पर NDA का पलटवार

रेलवे भर्ती घोटाले में भोला यादव गिरफ्तार: दरअसल, ये मामला भर्ती घोटाले (land for job scam ) से जुड़ा है. आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते जॉब लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे. भोला यादव 2004 से 2009 तक लालू यादव के ओएसडी रहे थे. तभी लालू यादव केंद्रीय रेल मंत्री थे. उसी दौरान रेलवे में भर्ती घोटाला हुआ था. सीबीआई ने इसी मामले में जांच के बाद पिछले दिनों लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव और कुछ ऐसे उम्मीदवारों पर केस दर्ज किया है, जिन्हें प्लॉट या प्रॉपर्टी के बदले जॉब दी गई.

कौन हैं भोला यादव?:भोला यादव लालू यादव के बेहद करीबी हैं. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में वह बहादुरपुर सीट विधायक चुने गए थे. हालांकि हालिया 2020 चुनाव में वे हायाघाट सीट से चुनाव हार गए हैं. उनको लालू का हनुमान कहा जाता है और तेजस्वी के भी काफी नजदीकी माने जाते हैं. लालू की बीमारी से लेकर जेल और कोर्ट-कचहरी हर जगह वो साया की तरह उनके साथ रहते हैं. अभी हाल में पारस अस्पताल से लेकर दिल्ली एम्स तक उनके साथ थे. भोला यादव को लालू प्रसाद यादव का बड़ा राजदार माना जाता है. उनकी पहुंच लालू यादव के रसोईं घर तक मानी जाती है. पिछले लगभग 20 सालों से वह लालू के निजी सहायक रहे हैं. लालू के वफादार माने जाने वाले भोला यादव मैथमेटिक्स से ग्रेज्युएट हैं और लालू प्रसाद यादव की हर पसंद और नापसंद को समझते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details