बिहार

bihar

ETV Bharat / city

भोला पासवान शास्त्री जैसा महान व्यक्तित्व दूसरा होना संभव नहीं- महेश्वर हजारी - महेश्वर हजारी

महेश्वर हजारी कहते हैं कि तीन-तीन बार सीएम रहने के बावजूद उनके पास अपना आवास नहीं था. पंचायत की ओर से मिले एक सामुदायिक भवन में वह रहते थे. उस महान व्यक्ति को याद करना गर्व की बात है.

भोला पासवान की जयंती

By

Published : Sep 23, 2019, 11:02 PM IST

पटना: बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री रहे भोला पासवान शास्त्री की जयंती का आयोजन किया गया. जिसमें जेडीयू के मंत्री महेश्वर हजारी सहित कई नेता पहुंचे थे. इस दौरान मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि भोला पासवान शास्त्री ने समाज की सेवा नि:स्वार्थ भाव से की है. उनके जैसा दूसरा कोई होना संभव नहीं है.

महेश्वर हजारी कहते हैं कि तीन-तीन बार सीएम रहने के बावजूद उनके पास अपना आवास नहीं था. पंचायत की ओर से मिले एक सामुदायिक भवन में रहते थे. उस महान व्यक्ति को याद करना गर्व की बात है. भोला पासवाना जी ने पूरे बिहार को आगे बढ़ाने का काम किया है. हम उनके पथ पर चलने की कोशिश कर रहे हैं.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'महापुरुषों के नाम पर सियासत'
जेडीयू नेता महेश्वर हजारी ने कहा कि महापुरुषों की जयंती के बहाने बिहार में सियासत पहले से होती रही है. चाहे कर्पूरी ठाकुर की बात हो या श्री कृष्ण बाबू की या फिर भोला पासवान शास्त्री की, जिन्हें सियासत करनी है, वह करेंगे ही. बता दें कि इस आयोजन में जेडीयू नेता महेश्वर हजारी के साथ-साथ आरजेडी और कांग्रेस के नेता भी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details