पटना:बिहार में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव(Panchayat Election) की सरगर्मी काफी बढ़ गई है. पंचायत चुनाव के सातवें चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया का समय खत्म हो गया है. अब प्रत्याशी नामांकन के बाद अपने पंचायत में दमखम के साथ प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इस बार का पंचायत चुनाव भी काफी अहम हो गया है. नकटा दियारा के मुखिया प्रत्याशी अवधेश सिंह यादव ने अपने चुनाव प्रचार के लिए भोजपुरी कलाकारों (Bhojpuri Artists) को बुलाया. इन कलाकारों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
यह भी पढ़ें-पंचायत चुनावः 7वें चरण के नामांकन के लिए प्रत्याशियों की उमड़ रही भीड़, कोविड प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां
पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी (Bhojpuri Singer Pramod Premi), दीपक दिलदार (Bhojpuri Singer Deepak Dildar) और मोनू अलबेला (Bhojpuri Singer Monu Albela) पहुंचे थे. इन लोगों ने नकटा दियारा के मुखिया प्रत्याशी को जीताने के लिए वोट करने की अपील की. इस दौरान कलाकारों ने छठ के गीत भी गाए और लोगों से सोच समझकर वोट डालने की अपील की.
यह भी पढ़ें- चोरी के पैसे से पति बना गांव का रोबिन हुड, पत्नी जीत गई जिला परिषद का चुनाव
पटना जिले के भी 3 प्रखंडों में सातवें चरण में 15 नवंबर को पंचायत चुनाव होना है. फुलवारी शरीफ, दनियावां और पटना सदर में सातवें चरण में चुनाव होना है. चुनाव में जीत के लिए प्रत्याशी दमखम के साथ अभी से ही प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. पहले के पंचायत चुनाव में और अब के पंचायत चुनाव में काफी कुछ बदलाव हो गया है. प्रत्याशियों ने पंचायत चुनाव को हाई-फाई बना दिया है. दूसरी तरफ राज्य निर्वाचन आयोग ने भी काफी कुछ बदलाव किया है.
यह भी पढ़ें- मसौढ़ी में मतगणना केंद्र पर पुलिस ने भांजी लाठी, समर्थकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
प्रत्याशियों की डिमांड पर भोजपुरी अभिनेता प्रतिदिन गाड़ियों से प्रचार-प्रसार और सभाएं कर रहे हैं. इसका फायदा प्रत्याशियों के साथ-साथ कलाकारों को भी पहुंच रहा है. हाईप्रोफाइल चेहरों के चुनाव प्रचार में आने से लोगों की भीड़ जमा हो रही है तो वहीं कलाकारों की लोकप्रियता भी बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में हारे दो प्रत्याशियों के बीच झड़प, विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर हमला, 6 जवान जख्मी
नकटा दियारा के मुखिया प्रत्याशी अवधेश के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए भोजपुरी कलाकारों के पहुंचने से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग इन कलाकारों की फोटो लेते भी नजर आए. प्रमोद प्रेमी, दीपक दिलदार और मोनू अलबेला ने एक स्वर में कहा कि इस बार पंचायत चुनाव का परिणाम बिल्कुल अलग आ रहा है. नए नए लोग जीतकर आ रहे हैं. बता दें कि कलाकार प्रमोद प्रेमी अपनी बहन के ससुर अवधेश सिंह यादव के लिए प्रचार करने आए थे. कलाकारों ने यहां की जनता से एक बार उनको मौका देने की अपील की.
"खुशी की बात है कि मेरे बहन के ससुर का आज नामांकन है. हमलोग उसी सिलसिले में यहां आए हैं. हम सभी से अपील करते हैं कि अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें और प्रत्याशी पर विजयी का मोहर लगाएं."- प्रमोद प्रेमी,भोजपुरी कलाकार
बता दें कि सातवें चरण का नामांकन 19 अक्टूबर से जारी है. 28 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 30 अक्टूबर तक प्रत्याशी नाम वापसी भी कर सकते हैं. सातवें चरण का मतदान 15 नवंबर को होना है. ऐसे में सातवें चरण में पटना के फुलवारीशरीफ पटना सदर दनियावां में मतदान होना है.
सातवें चरण में कुल 28037 नामांकन प्रत्याशियों के द्वारा किया गया है. पटना में ग्राम कचहरी पंच के पद पर 90, ग्राम कचहरी सरपंच के पद पर 35, ग्राम पंचायत मुखिया के पद पर 64, ग्राम पंचायत सदस्य पद के 452, जिला परिषद सदस्य पद के 11 और पंचायत समिति सदस्य पद के 72 कुल 724 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जा चुका है.