पटना: अपराध संबंधी ग्राफ को लेकर एनसीआरबी की रिपोर्ट के बाद प्रदेश में घमासान छिड़ा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने भी सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहेंगे तब तक बिहार दंगों में अव्वल रहेगा.
'जब तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहेंगे तब तक बिहार अपराध में अव्वल रहेगा' - CM Nitish Kumar
आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने तंज कसते हुए कहा कि सीएम नीतीश को अब बिहार की जनता को बख्सते हुए जल्द ही अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
'बिहार में सरकार का कंट्रोल खत्म'
एनसीआरबी की रिपोर्ट के बाद आरजेडी ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि जब तक नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे तब तक बिहार में अपराध का ग्राफ कम नहीं होने वाला. बिहार में सरकार का कंट्रोल खत्म हो चुका है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सीएम नीतीश को अब बिहार की जनता को बक्शते हुए जल्द ही अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
एनसीआरबी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कानून व्यवस्था की हालत खराब
बता दें कि एनसीआरबी ने 2017 के अपराध से जुड़े आंकड़ें जारी किए हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में कानून व्यवस्था की हालत खराब है. राज्य हर तरह के दंगों में अव्वल रहा है. इस रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा सांप्रदायिक, जातीय और जमीन जायदाद को लेकर दंगे हुए है, वहीं अन्य अपराधों में भी बिहार टॉप फाइव में है. इन्हीं आंकड़ों की वजह से विपक्ष सरकार पर हमलावर है और सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है.