बिहार

bihar

ETV Bharat / city

जब जमीन से निकलने लगा पेट्रोल, लूटने के लिए लोगों ने मचाई होड़ - बिहार में चोरो ने खोदी बरौनी कानपुर पेट्रोल लाइन

सोमवार रात तेल चोरों ने प्वाइंट नंबर 54 के पास तेल की लाइन को खोदने के बाद यहां कई लीटर तेल चोरी कर किया. वहीं, सुबह होने पर किसी ग्रामीण ने खेत के पास बने गड्डे से तेल रिसता देखा. जिसके बाद देखते ही देखते वहां तेल की लूट मच गई.

जब जमीन से निकलने लगा पेट्रोल

By

Published : Nov 19, 2019, 1:37 PM IST

पटना: बाढ़ के अथमलगोला थाना क्षेत्र में सरवनपुर नया टोला के पास सोमवार रात तेल चोरों ने बरौनी-कानपुर पेट्रोल पाइप लाइन के पास गड्ढा खोदकर तेल चोरी की. सुबह होने पर ग्रामीणों ने गड्ढे से तेल निकलता देखा तो वहां तेल की लूट मच गई.

इसी बीच किसी ने फोन कर पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीण बर्तन और डब्बा छोड़कर मौके से भाग निकले.

खेत में फैला पेट्रोल

तेल रिसता देख लूटने लगे ग्रामीण
बता दें कि बाढ़ अनुमंडल के सरवनपुर नया टोला के पास बरौनी-कानपुर पेट्रोल लाइन है. जानकारी के अनुसार सोमवार रात तेल चोरों ने प्वाइंट नंबर 54 के पास तेल की लाइन को खोदने के बाद यहां कई लीटर तेल चोरी कर किया. वहीं, सुबह होने पर किसी ग्रामीण ने खेत के पास बने गड्ढे से तेल रिसता देखा. जिसके बाद देखते ही देखते वहां तेल की लूट मच गई. जिसने भी सुना बर्तन और डब्बा लेकर रिसाव स्थल पर पहुंच गया. इसी बीच किसी ने फोन कर अथमलगोला थाने में मामले की जानकारी दे दी. सूचना पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस को देख ग्रामीण बर्तन और डब्बे छोड़कर मौके से भाग निकले. वहीं, तेल चोरी के सूचना पर पहुंचे अधिकारी लीकेज को दुरुस्त करने में जुटे हैं.

पेश है रिपोर्ट

लीकेज को दुरुस्त करने में जुटे कर्मी
मौके पर पहुंचे लाइनमैन जगदीश राय ने बताया कि किसी ने प्वाइंट नंबर 54 के पास पेट्रोल लाइन खोदकर तेल चोरी किया है. परियोजना अधिकारी को मामले की जानकारी दे दी गई है. वहीं, विभाग के कर्मी पाइपलाइन से हो रहे रिसाव को बंद करने में जुटे हैं.

सूचना पर पहुंची पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details