पटना:देश में बैंकों का निजीकरण (Privatization of Banks) की तैयारियों के विरोध में बैंक कर्मचारियों के 9 संगठनों के शीर्ष निकाय यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने 16 और 17 दिसंबर यानी दो दिन की हड़ताल (Bank Strike Today) की है. यूनाइटेड फोरम देशव्यापी हड़ताल पर हैं. बता दें कि दो सरकारी बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ पटना में बैंक कर्मियों की हड़ताल जारी हैं. ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत देश के तमाम बैंक दो दिन तक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें-पटना में बैंकों के निजीकरण का विरोध शुरू, सड़क पर उतरे कर्मचारी
बता दें कि निजीकरण के खिलाफ तमाम सरकारी बैंक आज हड़ताल पर हैं. सारे बैंकों में ताला जड़ दिया गया है और बैंक कर्मी बैंक के गेट पर बैठकर नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं. उसी कड़ी में पटना के डाक बंगला चौराहे के पास स्थित सरकारी बैंक के कर्मी बैनर पोस्टर लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं, महिला बैंक कर्मी अपनी कविता के माध्यम से सरकार को संदेश देने का काम कर रही हैं.
''सरकार का यह निजीकरण सफल नहीं होने देंगे और हम लोग लगातार आंदोलन करते रहेंगे. सरकार निजीकरण करके सामाजिक हित में कार्य नहीं कर रही है, जिसके खिलाफ हम लोग सड़कों पर उतरे हैं.''-मंजूषा कुमारी, बैंक कर्मी