बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में नावों पर नहीं होगा नये साल का जश्न, 2 जनवरी तक रोक - ईटीवी न्यूज

बिहार में कोरोना संक्रमण (corona infection in bihar) के मामलों में बढ़ोतरी के चलते पटना जिला प्रशासन ने नव वर्ष आगमन की पूर्व संध्या से 2 जनवरी तक नावों के संचालन पर रोक लगा दी है. प्रशासन के इस फैसले से नव वर्ष के उपलक्ष्य पर नाव पर मस्ती (new Year celebration) करने की लोगों की योजना पर पानी फिर गया है. पढ़ें पूरी खबर.

जिलाधिकारी पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह
जिलाधिकारी पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह

By

Published : Dec 29, 2021, 10:44 PM IST

पटना: कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि (increase in cases of corona infection) देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने एक अहम कदम उठाया है. कोविड संक्रमण के मामलों को नियंत्रित करने और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत कुछ निषेधाज्ञा जारी किया गया है. साथ ही पटना जिला अंतर्गत एनआईटी घाट, गांधी घाट एवं अन्य घाटों से सबलपुर दियारा क्षेत्र के लिए खुलने वाली नावों पर नव वर्ष आगमन की पूर्व संध्या से 2 जनवरी तक रोक (Ban on boats operation in Patna) लगा दी है.

ये भी पढ़ें: पटना में नए साल के जश्न की तैयारी, इस बार क्रूज जहाज पर होगी मस्ती

पटना जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि पटना जिले में मौजूद सभी पार्क और उद्यान के साथ संजय गांधी जैविक उद्यान पटना /वीर कुंवर सिंह पार्क पटना/ कुम्हरार पार्क/ इको पार्क, पटना बुद्धा स्मृति पार्क समेत सभी पार्कों के साथ उद्यान तथा गांधी मैदान, पटना गोलघर पटना 31 दिसंबर 2021 से 2 जनवरी 2022 तक पूर्णत: बंद रखने के आदेश जारी किए हैं.

साथ ही नववर्ष की पूर्वसंध्या से लेकर नववर्ष के मौके पर पटना जिला अंतर्गत स्थित एनआईटी घाट, गांधी घाट एवं अन्य घाटों से सबलपुर दियारा क्षेत्र में लोग निजी नाव के द्वारा जाते हैं. इस पर रोक लगाते हुए गंगा नदी में निजी नाव के परिचालन पर 31 दिसंबर 2021 से 2 जनवरी 2022 तक पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

जिलाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वे संबंधित पार्क प्रबंधन से मिलकर अपने क्षेत्र में आने वाले सभी पार्कों और उद्यानों को 2 जनवरी तक बंद करवाना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही विशेष सतर्कता बरतते हुए निजी नाव के परिचालन पर पूर्णत: रोक लगाएंगे.

जिलाधिकारी ने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, नगर दंडाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था पटना को खुद भ्रमणशील रह कर सभी आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का सख्त निर्देश दिया है. साथ ही पटना जिलाधिकारी ने स्पष्ट फरमान जारी करते हुए बताया है कि इन पूरे आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं भारतीय दंड विधान की धारा 188 के प्रावधानों के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: NEET Counseling 2021: बिहार के मेडिकल छात्रों का दावा, नियमों में बदलाव के बाद राज्य के छात्रों को होगा नुकसान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details