पटना:चार दिन से लगातार हो रही बारिश का असर नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी सेवा पर भी पड़ा है. जलजमाव के कारण एनएमसीएच का इमरजेंसी वॉर्ड ठप हो गया है. बरसात का पानी भरने के कारण इमरजेंसी वॉर्ड की एक्सरे मशीन, अल्ट्रा साउंड मशीन और पैथोलॉजी लैब बिल्कुल खराब हालत में है.
जलजमाव के बाद पटरी पर लौट रहा NMCH, अस्पताल की हो रही साफ-सफाई - heavy rain in patna
एनएमसीएच में इलाज के लिये मरीजों की भीड़ लगी रहती थी और फर्श पर भी मरीज इलाज करवाते देखे जाते थे, लेकिन बारिश ने अस्पताल की ऐसी हालत कर दी कि अब इमरजेंसी वॉर्ड खाली पड़े हैं और मरीज इलाज के अभाव में भटक रहे हैं.
तालाब में तब्दील हुआ अस्पताल
लगातार हो रही बारिश के कारण राजधानी पटना की स्थिति नरकीय हो गई है. वहीं पटना की स्वास्थ्य व्यवस्था भी चरमरा गई है. एनएमसीएच में इलाज के लिये मरीजों की भीड़ लगी रहती थी और फर्श पर भी मरीज इलाज करवाते देखे जाते थे, लेकिन बारिश ने अस्पताल की ऐसी हालत कर दी कि अब इमरजेंसी वॉर्ड खाली पड़े हैं और मरीज इलाज के अभाव में भटक रहे हैं.
दवाईयां हो रही खराब
बारिश के कारण अस्पताल में हुये जलजमाव के कारण सभी जांच उपकरण खराब हो गये हैं. दवाईयां खराब हो गई हैं, पैथोलॉजी भी ठप पड़ गई है. हालांकि अस्पताल प्रशासन की तरफ से सभी सुविधाओं को सुचारु रूप से चलाने की कोशिश की जा रही है. अस्पताल की सफाई करवाई जा रही है. सभी डॉक्टर लगातार अपने कामों पर लौट रहे हैं.