पटना: मैथिली भाषा में किया गया यह संवाद बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (Bihar State Power Holding Company Limited) के सोशल मीडिया कैंपेन का हिस्सा है जिसमें स्मार्ट 'बिजली दीदी' और स्टाइलिश 'वोल्टेज भैया' आसान शब्दों तथा क्षेत्रीय भाषाओं में जवाब देकर स्मार्ट प्रीपेड मीटर (smart prepaid meter in Bihar) से जुड़ी जिज्ञासाओं को शांत कर रहे हैं. बिहार के विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक (Awareness campaign for electricity consumers of Bihar) करने के लिए शुरू इस अनूठे कैंपेन को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. बिहार स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाला देश का पहला राज्य है.
दे रहे सवालों के जवाब: इसके फायदों को देखते हुए इसे पूरे देश में अपनाया जा रहा है लेकिन जब भी कोई नई शुरुआत होती है तो लोगों के मन में स्वाभाविक रूप से कई तरह के सवाल भी रहते हैं. ऐसा ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर के साथ भी हुआ. इसे लेकर कई तरह की भ्रांतियां भी फैलीं. जैसे यह पुराने मीटर से तेज चलता है या इसमें सब्सिडी नहीं मिलती है आदि-आदि. इसके मद्देनजर राज्य के विद्युत उपभोक्ताओं तक सही जानकारी पहुंचाने के लिए बीएसपीएचसीएल ने सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग शुरू किया. जागरुकता कैंपेन के तहत सोशल मीडिया पोस्ट और विज्ञापनों में उपयोग के लिए युवाओं की पसंद के दो यूनिक कैरेक्टर 'बिजली दीदी' और 'वोल्टेज भैया' की परिकल्पना की गई.
ये भी पढ़ें: पटना में स्मार्ट प्रीपेड मीटर बिजली उपभोक्ताओं के लिए बना सिर दर्द, अचानक कट जाते हैं पैसे
वोल्टेज भैया: गोर लगई छी बिजली दीदी.
बिजली दीदी: खूब नीक रहू वोल्टेज भइया. कहू की बात.
वोल्टेज भैया: झा जी क स्मार्ट प्रीपेड मीटर क ल क एकटा सवाल छैन कि स्मार्ट मीटरक रिचार्ज कतैक तरीका स भ सकै छै.
बिजली दीदी: अहा मीटरक रिचार्ज 'बिहार बिजली स्मार्ट मीटर' एप के माध्यम से आसानी से कैल जाए सकै छी.
वोल्टेज भैया: आभार अहां क बिजली दीदी.