पटना:पटना हाईकोर्ट में एक सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने जानकारी दी है कि 3 महीने में राज्य के सभी सिविल कोर्ट में मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने जनहित याचिका पर सुनवाई की.
डॉक्टरों के अलावा अन्य कर्मचारी की तैनाती
इस मामले की सुनवाई के दौरानकोर्ट को बताया गया कि प्रत्येक सिविल कोर्ट में स्वास्थ्य की देखरेख के लिए विशेष तैयारियां की जाएंगी. सभी कोर्ट में एक डॉक्टर के अलावा एएनएम, फार्मासिस्ट, लैब इंस्ट्रक्टर और क्लर्क की तैनाती भी की जाएगी.