पटना: बिहार में धान की रोपनी जारी है. रोपनी के कुछ दिनों बाद किसानों को अपने फसल के लिए खाद की जरूरत होगी. कई जिलों से खबरें आती रहती है कि खाद ऊंची कीमत पर बेची जा रही है, कालाबाजारी भी की जा रही है लेकिन इस बार कृषि विभाग ने खाद की कालाबाजारी ( Black Marketing Of Fertilizers ) रोकने की कवायद शुरू कर दी है और अधिकारियों की टीम बनाकर इसपर नजर भी रख रही है.
खाद की कालाबाजारी नहीं हो, इसको लेकर कृषि विभाग ने राज्यभर में 13 टीमों का गठन किया है, जो बिहार के 38 जिलों में जाकर खाद की बिक्री पर नजर रखेगी. साथ ही मुख्यालय के वरीय अधिकारियों को जिलों का आवंटन करते हुए किसानों के बीच जाकर जानकारी लेने के लिए कहा गया है. अधिकारी गांव में किसानों के बीच जाकर किसानों से खाद के मूल्य को लेकर फीडबैक लेंगे और उनसे पता करेंगे कि खाद उन्हें निर्धारित मूल्य पर मिल रहा है या नहीं.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया: खाद-बीज की डीलरशिप दिलाने के नाम पर 2 करोड़ की ठगी, फर्जीवाड़े का शिकार हुए सैकड़ों किसान
साथ ही जिले के खाद के स्टॉक और दुकानों को भी चेक करेंगे. इतना ही नहीं, अधिकारी महीने में दो बार जिले का दौरा करेंगे. अगर वे मुख्यालय में हैं तो फोन पर भी किसानों से खाद के मूल्य को लेकर जानकारी लेते रहेंगे.