पटना : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सभी सात मोर्चों की दो दिन की संयुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से बिहार की राजधानी पटना में हो रही है. पटना के ज्ञान भवन में होने वाली इस बैठक के लिए नेताओं का आगमन जारी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(BJP President JP Nadda on Bihar Visit) भी पटना पहुंच चुके हैं. इसी बीच एक तस्वीर लोगों की आंखों में खटक रही है. यह तस्वीर पटना तारामंडल के पास देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें - पटना एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा का हुआ भव्य स्वागत, देखें वीडियो
पोस्टर से अमित शाह की तस्वीर गायब : दरअसल, बीजेपी के बड़े नेताओं को पोस्टर में दिखाया गया है. पर इस पोस्टर में गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर नहीं (Amit Shah Picture Not in BJP Poster) है. जिसको लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी के कोई भी नेता इसपर बोलने को तैयार नहीं हैं. हालांकि कुछ लोग यह भी कहते हैं कि यह एक भूल है, गलती से अमित शाह की तस्वीर छूट गयी होगी.
यह महज इत्तेफाक या फिर कोई राजनीति :कहते हैं राजनीति में हर तस्वीर के मायने होते हैं. जब आरजेडी के पोस्टर से तेज प्रताप यादव की तस्वीर गायब हुई थी तो भी सुर्खियां बनी थी. लालू से बड़ी तेजस्वी की तस्वीर लगी थी तब भी खबर बनी थी, तो ऐसे में जब इतने बड़े पोस्टर से अमित शाह की तस्वीर गायब रहेगी तो सवाल उठेंगे ही. क्या यह महज इत्तेफाक या फिर इसके पीछे भी कोई राजनीति है. फिलहाल तारामंडल के पास लगे भाजपा के इस पोस्टर की चर्चा भाजपा कार्यकर्ता और भाजपा नेताओं के बीच भी शुरू हो गयी है.
बीजेपी के पोस्टरों से पटा पटना :दरअसल, पटना एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी कार्यालय और बीजेपी कार्यालय से लेकर ज्ञान भवन तक सड़क के दोनों ओर भारतीय जनता पार्टी के पोस्टर लगे हैं. बीजेपी ने राजधानी की किसी सड़क को पोस्टर से अछूता नहीं छोड़ा है. लेकिन पटना के तारामंडल के पास लगे एक बड़े पोस्टर से अमित शाह की तस्वीरें गायब होने पर चर्चा गर्म है.
30 जुलाई को जेपी नड्डा का कार्यक्रमःबता दें कि इस बड़ी बैठक में पहले दिन भाग लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना एयरपोर्ट पहुंचें हैं. पटना हाई कोर्ट के समीप अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद वह वहां से जेपी गोलंबर तक रोड शो भी किए हैं. इस दौरान जेपी नड्डा के साथ भारत सरकार के कई मंत्री और बिहार सरकार में भाजपा के कई मंत्री भी रोड शो में भाग लिए. उसके बाद जेपी नड्डा 30 जुलाई को ही 4:00 बजे से संयुक्त मोर्चा के कार्यक्रम को पटना के ज्ञान भवन में संबोधित करेंगे.
31 जुलाई को अमित शाह का कार्यक्रमः दूसरे दिन समापन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंचेंगे और समापन समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह दोनों मौजूद रहेंगे. उसी दिन शाम में 6:00 से 8:00 बजे तक अन्य राज्यों के जो नेता यहां पहुंचेंगे वे उनसे मुलाकात करेंगे. साथ ही संयुक्त मोर्चा की बैठक में भाग लेने जो बाहर से पहुंचेंगे उनसे भी मुलाकात का कार्यक्रम है. उसी दिन रात में 10:00 बजे गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली वापस लौट जाएंगे.