पटना: रविवार को राजधानी पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित पटेल सेवा संघ भवन में अखिल भारतीय मौर्य शिक्षक सह शिक्षा मंच (All India Maurya Teacher cum Education Forum) की प्रदेश स्तर की विस्तारित बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता शिक्षा मंच के मुख्य संरक्षक अभय कुशवाहा (Chief Patron Abhay Kushwaha) ने किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह(Union Minister RCP Singh) मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. कार्यक्रम में संघ के सदस्यों की संख्या बढ़ाने और शिक्षक दिवस के मौके पर 10,000 शिक्षक शिक्षिकाओं और शिक्षाविदों को पुरस्कृत करने का लक्ष्य रखा गया.
ये भी पढ़ें: 45 साल से निशुल्क शिक्षा की अलख जगा रहे हैं रामेश्वर ठाकुर, शिव मंदिर प्रांगण में चलता है ये गुरुकुल
2015 में मंच की स्थापना:बैठक के बारे में जानकारी देते हुए अखिल भारतीय मौर्य शिक्षक सह शिक्षा मंच के मुख्य संरक्षक अभय कुशवाहा ने कहा कि इस मंच की स्थापना 2015 में की गई थी. उसके बाद से ही शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए यह मंच काम कर रहा है. इसी कड़ी में अब तक 25 सौ से अधिक रिटायर्ड शिक्षकों को सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा मौर्य समाज के शिक्षाविदों को भी निरंतर समय पर सम्मानित किया जाता है. उन्होंने कहा कि अभी यह संगठन प्रदेश के 13 जिलों में काम कर रहा है और आज की बैठक में इसे विस्तारित कर पूरे प्रदेश भर में इसके विस्तार करने का लक्ष्य रखा गया है.