पटनाःकांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव (Congress President Election) आज सोमवार काे मतदान संपन्न हाे गया. 22 साल बाद होने जा रहे इस चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच सीधा मुकाबला है. पटना के सदाकत आश्रम मेंबिहार के लगभग सभी कांग्रेसी नेताओं ने आकर अपना मतदान किया. बिहार में कुल 594 डेलिगेट्स हैं. मतदान संपन्न होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस में पूरी तरह से लोकतंत्र है और कांग्रेस ने इस बार राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करवा कर एक मैसेज भी दिया है.
इसे भी पढ़ेंः congress president election : कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव संपन्न, किसका पलड़ा भारी ?
कांग्रेस में पूरी तरह से लोकतंत्र है: अखिलेश सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जैसी पार्टी हमारी नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा में अमित शाह और नरेंद्र मोदी किसी को माला पहना देते हैं तो वह राष्ट्रीय अध्यक्ष हो जाता है. ऐसी परंपरा कांग्रेस में नहीं है. किस तरह से दो उम्मीदवार मैदान में थे. पूरे देश में कांग्रेस के डेलीगेट्स ने मतदान किया है. अखिलेश सिंह ने कहा कि जिन्होंने कांग्रेस में अपना पूरा जीवन लगा दिया, वैसे प्रत्याशी काे उनलोगों ने वोट किया है. अखिलेश सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग ऐसी ही बयानबाजी करती है, जबकि सच्चाई है कि कांग्रेस में पूरी तरह से लोकतंत्र है और जिस तरह से इस बार चुनाव हुआ है सबको पता चल गया है कि किस तरह का चुनाव हो रहा है.