नई दिल्ली/पटना: बिहार में कांग्रेस (Congress) के विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा है कि कल सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पीएम मोदी (PM Modi) से दिल्ली में 11 बजे मुलाकात करेगा. जातीय जनगणना (Caste Census) की मांग हम लोग कल की बैठक में करेंगे. उम्मीद है कि बैठक के बाद जातीय जनगणना को लेकर रास्ता साफ हो जाएगा. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार रविवार शाम दिल्ली रवाना हो गए हैं. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार दिल्ली रवाना, सोमवार को जातीय जनगणना को लेकर PM मोदी से मिलेंगे
'सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस की तरफ से मैं रहूंगा और मैं मजबूती से पीएम के सामने अपनी बात रखूंगा. मुझे विश्वास है कि केंद्र सरकार जातीय जनगणना कराएगी. अगर जातीय जनगणना हुई तो सभी वर्ग के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा, सभी तक विकास पहुंचेगा. बिहार का भी तेजी से विकास होगा. अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा अन्य कमजोर वर्ग की जातियों की वास्तविक संख्या के आधार पर विकास कार्यक्रम बनाने में मदद मिलेगी. अगर केंद्र सरकार नहीं करेगी तो फिर नीतीश कुमार बिहार में जातीय जनगणना कराएं.'-अजीत शर्मा, नेता विधायक दल, कांग्रेस
बता दें कि कल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, बिहार एएमआईएम प्रमुख अख्तरुल इमान, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, वाम दल के नेता भी पीएम मोदी से जातीय जनगणना पर मुलाकात करेंगे. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल मिलने जा रहा है. सुबह 11:00 बजे मुलाकात होगी. वैसे बीजेपी जातीय जनगणना के पक्ष में नहीं है. बीजेपी का तर्क है कि केंद्र सरकार हर वर्ग के लोगों का विशेष ख्याल रख रही है. जातीय जनगणना से समाज में तनाव होगा. जातीय जनगणना पर बीजेपी और जदयू में तकरार भी देखने को मिल चुका है.
यह भी पढ़ें- कैसे एकजुट हो गए पक्ष-विपक्ष? ये जातीय जनगणना है या वोट बैंक की राजनीति?