बिहार

bihar

ETV Bharat / city

अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी ने संभाला मोर्चा, नगर निगम में मौजूद मजदूरों से कराई सफाई - Sheela Irani

तमाम कोशिशों के बाद हड़ताली कर्मचारी काम पर लौटने को तैयार नहीं है. नगर निगम की अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी ने मोर्चा संभाला है. ईरानी ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि जो भी सफाई कर्मी काम पर वापस लौटने वाले दूसरे सफाईकर्मियों को रोकने की कोशिश करेंगे, उनपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Sheela Irani took charge of cleaning in city
Sheela Irani took charge of cleaning in city

By

Published : Feb 8, 2020, 2:27 PM IST

पटना:राजधानी में नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल के बाद हर तरफ नारकीय स्थिति पैदा हो गई. अब नगर निगम की अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी ने मोर्चा संभाला है. नगर निगम के अधिकारियों के साथ नगर आयुक्त हर उस इलाके में जा रहीं हैं, जहां हड़ताली कर्मचारी सफाई नहीं होने दे रहे हैं. शीला ईरानी खुद अपनी देख-रेख में सफाई करवा रही हैं.

अपर नगर आयुक्त के सख्त तेवर
शीला ईरानी मूलरूप से एसपी रैंक की अधिकारी हैं. इससे पहले वे पटना की टाउन डीएसपी और ट्रैफिक डीएसपी के रूप में पदभार संभाल चुकी हैं. काफी कड़क अधिकारी के रूप में इन्होंने अपनी पहचान बनाई है. सफाई का निरिक्षण करवा रहीं ईरानी ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि जो भी सफाई कर्मी काम पर वापस लौटने वाले दूसरे सफाईकर्मियों रोकने की कोशिश करेंगे, उनपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

डीएम के आदेश के बाद कार्रवाई
बता दें कि नगर निगम के दैनिक मजदूरों के हड़ताल पर जाने के कारण पटना में कूड़े का अंबार जमा हो गया था. डीएम के आदेश के बाद नगर निगम के अधिकारियों के नेतृत्व में नगर निगम में मौजूद मजदूरों ने शहर में जमे कचरे को हटाया और सफाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details