पटनाः बिहार की राजधानी पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो जिले में अपराध और कानून व्यवस्था के लिए सख्त नजर आ रहे हैं. एसएसपी ने इसके लिए नये सिरे से आदेश जारी किया है. जिले में पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ अब नामजद प्राथमिकी होगी, ताकि कोई अपराधी हमला कर कानून से बच नहीं पायें. जरूरत पड़ने पर अपराधियों की पहचान कर, पुलिस अधिकारी 24 घंटे विलंब से प्राथमिकी दर्ज करा सकते हैं. हमलावरों की पहचान मीडिया रिपोर्ट, सीसीटीवी और अन्य साधनों से पुलिस करेगी.
जिले में बड़ी छापेमारी खासकर शराब तस्करों के खिलाफ रेड और पुलिस प्रशासन पर हमले से निपटने के लिए एक क्यूआरटी टीम का गठन किया जा रहा है. क्यूआरटी में 10 से 12 पुलिस जवान शामिल होंगे. एसएसपी ने आगे कहा कि अपने थाना क्षेत्र से दूसरे थाना क्षेत्र में रेड करने से पहले पुलिस टीम को स्थानीय पुलिस से सामंजस्य स्थापित करने का स्पष्ट आदेश दिया गया है ताकि राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमले होने जैसे मामलों से बचा जा सके.