पटना: राज्य में पड़ने वाले नेशनल हाई-वेके किनारे पेड़ लगाने को लेकर एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी ) (Standard Operating Procedure) अपनाने हेतु निर्देश देने के लिए एक जनहित याचिका पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) में दायर की गई है. ये जनहित याचिका आज यानी 15 जून को दायर की गई है. याचिकाकर्ता राजीव रंजन सिंह द्वारा ये याचिका दायर की गई है.
ये भी पढ़ें-सहारा इंडिया के मालिक सुब्रत राय को 'सुप्रीम' राहत, SC ने गिरफ्तारी वारंट पर लगाई रोक
'ग्रीन हाइवेज (प्लांटेशन, ट्रांसप्लांटेशन, बीयूटीफिकेशन और मेंटेनेन्स) पॉलिसी- 2015 को लागू करने से इस नीति को व्यवस्थित किया जा सकेगा. इससे वातावरण के अनुकूल नेशनल हाई-वे का निर्माण किया जा सकेगा और नेशनल हाई-वे से होकर गुजरने वाले लोगों को प्राकृतिक छाया और प्रदूषण रहित वातावरण मिलेगा.'- राजीव रंजन सिंह, याचिकाकर्ता