पटना: 6 स्टैंड रोड का बंगला वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) के कारण इन दिनों फिर से चर्चा में है. मंत्रियों के लिए 6 स्टैंड रोड का बंगला शुभ नहीं (6 Stand Road Bungalow Inauspicious) माना जा रहा है. इसके कारण भी हैं. महागठबंधन की सरकार में यह बंगला आलोक मेहता को दिया गया था लेकिन वह सरकार अधिक दिनों तक नहीं चली, ऐसे में उनको अपना मंत्री पद गंवाना पड़ा था. उनसे पहले जेडीयू कोटे की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा इसी आवास में रहा करती थीं लेकिन मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के कारण उनको इस्तीफा देना पड़ा था. उनसे पहले अवधेश कुशवाहा भी इसी बंगला में रहा करते थे लेकिन विवादों के कारण ही उन्हें भी मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. वह भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए थे.
ये भी पढ़ें: 'मांझी-सहनी और कुशवाहा आएंगे RJD के साथ', तेजप्रताप का दावा- बस 4 दिन रुकिए
अब मुकेश सहनी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. उनका विधान परिषद का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है. अगर उनको फिर से विधान परिषद में रिपीट नहीं किया गया तो मंत्री पद जा सकता है. असल में इन दिनों बीजेपी से मुकेश सहनी का संबंध ठीक नहीं (Conflict Between BJP and Mukesh Sahani) चल रहा है. उत्तर प्रदेश चुनाव से लेकर विधान परिषद में सीट नहीं देने के कारण सहनी के बयान पर बीजेपी खेमे में नाराजगी है.