बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नालंदा : युवक की गोली मारकर हत्या, गैंगवार की आशंका पर पुलिस ने साधी चुप्पी - gangwar

आपसी विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. इस घटना के पीछे आपसी गैंगवार की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि जितेंद्र कुमार का भी अपना आपराधिक इतिहास रह चुका है.

घटना के बाद इकट्ठा भीड़ और पुलिस

By

Published : Jul 2, 2019, 11:03 PM IST

नालंदा: जिले के नूरसराय स्थित दरुआरा गांव में हत्या की घटना को अंजाम दिया है. स्थानीय निवासी जगनन्दन चौधरी के 24 वर्षीय पुत्र जितेंद्र चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही नूरसराय थाने की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आपसी विवाद में गोलीबारी
घटना के बारे में परिजन का कहना है कि अपने दोस्तों के साथ आपसी विवाद में गोलीबारी हुई. इसी गोलीबारी के दौरान एक गोली उनके भाई के सीने में लग गयी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. दोस्तों ने शव को पास के खन्धे में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया. सूत्रों के अनुसार इस घटना के पीछे आपसी गैंगवार की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि जितेंद्र कुमार का भी अपना आपराधिक इतिहास रह चुका है.

परिजन और पुलिस का बयान

मामले की तफ्तीश जारी
फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बचते नजर आयी. मामले में 4 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. विधि व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार ने बताया की हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. मामले की तफ्तीश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details