नालंदाः बिहार थाना क्षेत्र के चौधरी कॉलोनी कल्याणपुर के समीप किराए के मकान में रह रहे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पिपरापुर गांव निवासी अनीतेश उर्फ अभिषेक राज पटना में रहकर पढ़ाई करता था. वह पिछले दिनों ही अपने नाना के श्राद्धकर्म में आया हुआ था. फिलहाल लॉकडाउन से ही युवक अपने दोस्त के साथ कल्याणपुर में किराए के मकान में रहता था.
ये भी पढ़ेंःआयशा आत्महत्या मामला, पुलिस ने किया पति को गिरफ्तार
मौके से सुसाइड नोट बरामद
हालांकि मौके से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमें युवक ने मरने से पहले अपने परिवार से माफी मांगी है. सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी और थानाध्यक्ष दीपक कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.
वहीं, परिजन इस घटना को लेकर हत्या की आशंका जता रहे हैं. जबकि घटनास्थल पर मौजूद सदर डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है.