नालंदाः बिहार के नालंदा जिले में अतिथि ही अपराधी बन गए और घर की एक महिला को गोली मार दी. गंभीर अवस्था में महिला को परिजन हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल (Woman Shot Nalanda) ले गये. चिंताजनक स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने महिला को पटना रेफर कर दिया. वहीं इसमें शामिल 3-4 अपराधियों में से एक अपराधी को पीड़ित महिला के पति ने घर में ही दबोच लिया. मामला हिलसा थाना क्षेत्र के राममूर्ति नगर मोहल्ला का है.
ये भी पढ़ें-कटिहार: अपराधियों ने घर में लूटपाट के दौरान दम्पति को मारी गोली, KMCH में भर्ती
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये. डीएसपी ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं है, बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम हिलसा के राममूर्ति नगर मोहल्ला में सतेंद्र प्रसाद के घर में 3-4 लोग मेहमान बनकर आये. घर पर सतेंद्र प्रसाद की पत्नी 55 वर्षीय मीणा देवी और अन्य सदस्य मौजूद थे. सभी लोगों को एक कमरा में बैठाकर मीना देवी उन लोगों के लिए चाय बनाकर लाने गई. तभी बदमाश सतेंद्र प्रसाद और कमरे में मौजूद उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट करने लगे. देखते ही देखते बदमाशों ने 2 गोली चला दी.