बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नालंदा में अतिथि बनकर आए अपराधियों ने महिला को मारी गोली, घरवालों ने एक बदमाश को दबोचा - नालंदा में अतिथि बने अपराधी

नालंदा के हिलसा में मेहमान बनकर आये अपराधियों ने घर में घुसकर महिला को गोली मार (Crime in Nalanda) दी. गोलीबारी में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला का पटना में इलाज जारी है. वहीं इस दौरान महिला के पति ने एक अपराधी को पकड़ लिया. पढ़ें पूरी खबर..

Women shooted at home
Women shooted at home

By

Published : Feb 5, 2022, 11:33 AM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा जिले में अतिथि ही अपराधी बन गए और घर की एक महिला को गोली मार दी. गंभीर अवस्था में महिला को परिजन हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल (Woman Shot Nalanda) ले गये. चिंताजनक स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने महिला को पटना रेफर कर दिया. वहीं इसमें शामिल 3-4 अपराधियों में से एक अपराधी को पीड़ित महिला के पति ने घर में ही दबोच लिया. मामला हिलसा थाना क्षेत्र के राममूर्ति नगर मोहल्ला का है.

ये भी पढ़ें-कटिहार: अपराधियों ने घर में लूटपाट के दौरान दम्पति को मारी गोली, KMCH में भर्ती

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये. डीएसपी ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं है, बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम हिलसा के राममूर्ति नगर मोहल्ला में सतेंद्र प्रसाद के घर में 3-4 लोग मेहमान बनकर आये. घर पर सतेंद्र प्रसाद की पत्नी 55 वर्षीय मीणा देवी और अन्य सदस्य मौजूद थे. सभी लोगों को एक कमरा में बैठाकर मीना देवी उन लोगों के लिए चाय बनाकर लाने गई. तभी बदमाश सतेंद्र प्रसाद और कमरे में मौजूद उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट करने लगे. देखते ही देखते बदमाशों ने 2 गोली चला दी.

दोनों गोली सतेंद्र प्रसाद की पत्नी मीना देवी के पेट में जाकर लग गयी. गोली लगने के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया. पत्नी को गोली लगने के बाद भी सत्येन्द्र प्रसाद ने एक बदमाश को घर में ही दबोच लिया. वहीं आनन फानन में मीना देवी को इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिंताजनक स्थिति देखते हुए महिला को पटना रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद और स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि घर के भीतर बैठे लोग अपरिचित कैसे हो सकते हैं. अगर परिचित थे तो उन्होंने गोली क्यों मारी.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, लूट मामले में पुलिस की कार्रवाई

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details