नालंदा:आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन (CM Nitish Kumar Birthday) है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) ने नालंदा स्थित अपने पैतृक गांव मुस्तफापुर में केक काटा और उनकी लंबी आयु की कामना की. साथ ही कहा कि सीएम ने अपने शासनकाल में बिहार का चहुंमुखी विकास किया है.
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार का 71वां जन्मदिन… 'मुन्ना' से मुख्यमंत्री तक का सफर
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय इस्पात मंत्री ने कहा कि बिहार में उद्योग और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में खनिज संपदा के नाम पर अभी मात्र बालू है. बिहार के कई जिलों में खनिज संपदा की जानकारी मिली है. इन स्थलों का सर्वेक्षण कराकर सरकार उद्योग को बढ़ावा देगी.
आरसीपी सिंह ने बिहार के बजट की तारीफ करते हुए कहा कि बजट से रोजगार, स्वरोजगार और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. वहीं, यूक्रेन-रूस विवाद पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री वहां फंसे भारतीयों की सुरक्षा और उनकी घर सुरक्षित वापसी के लिए कई कदम उठा रहे हैं. यूक्रेन में फंसे देशवासियों को सकुशल वापस लाने के लिए 4 केंद्रीय मंत्रियों को रवाना किया है.