नालंदा: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड को लेकर नया मोड़ सामने आया है. इस घटना की गवाह 5 लड़कियों समेत 7 लड़कियां मोकामा से लापता हो गई हैं. ऐसे में अब आरजेडी ने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
RJD का नीतीश पर हमला
आरजेडी विधायक और प्रदेश प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग इस पाप से पर्दा उठने नहीं देना चाहते हैं. जांच में बाधा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा है कि गवाहों को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है. यह मामला बिहार ही नहीं पूरे देश को शर्मसार करने वाला है.