नालंदा: जिले में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पिछले 22 दिनों से सीएए के विरोध में धरना जारी है. इसके विरोध में बिहारशरीफ के कोनासराय मोहल्ले से कैंडल मार्च भी निकाला गया और सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग की गई.
बिहारशरीफ के 11 जगहों पर विरोध
दिल्ली के शाहिन बाग के तर्ज पर सीएए के विरोध में बिहारशरीफ के 11 जगहों पर धरना दिया जा रहा है. शहर के सोहडीह, खसगंज, कागजी मोहल्ला, बारादरी सहित अन्य जगहों पर धरना दिया जा रहा है. लोगों का कहना है कि जबतक सरकार इस कानून को वापस नहीं लेगी, तबतक यह विरोध जारी रहेगा.