बिहार

bihar

ETV Bharat / city

शांति और अहिंसा का प्रतीक है बिहार- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद - President Ramnath Kovind

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भगवान बुद्ध का उपदेश आज भी प्रासंगिक है. उन्होंने कहा कि हम लोग लगातार प्रयास करते रहेंगे कि दुनिया भर के लोग विश्व शांति स्तूप आए और यहां से शांति का भाव लेकर जाएं.

नालंदा

By

Published : Oct 25, 2019, 2:10 PM IST

नालंदा:ऐतिहासिक रत्नागिरी पर्वत पर बने विश्व शांति स्तूप के 50वें वर्षगांठ के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजगीर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 और 2016 में जब वह राज्यपाल थे तो यहां आए थे. राष्ट्रपति ने बताया कि बोधगया, राजगीर, पाटलिपुत्र, नालंदा ये सभी बिहार के ऐतिहासिक स्थल हैं, जो एकता शांति और अहिंसा के प्रतीक हैं.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की चर्चा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस दौरान विश्व शांति स्तूप की निर्माण की परिक्रमा करने वाले बौद्ध धर्म गुरु फुजि गुरु जी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की भी चर्चा की. साथ ही वहां मौजूद लोगों को इन दोनों के संबंधों के बारे में भी बताया.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत करते लोग

बुद्ध का उपदेश आज भी प्रासंगिक
वहीं, इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भगवान बुद्ध का उपदेश आज भी प्रासंगिक है. उन्होंने कहा कि हम लोग लगातार प्रयास करते रहेंगे कि दुनिया भर के लोग विश्व शांति स्तूप आए और यहां से शांति का भाव लेकर जाएं.

विश्व शांति स्तूप के 50वें वर्षगांठ में शामिल हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

ऐतिहासिक स्थलों का हो रहा जीर्णोधार
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि पूरे विश्व में विवादों के मुक्ति का केंद्र राजगीर बने और इसके लिए लगातार हम लोगों का प्रयास भी कर रहे हैं. साथ ही कहा कि बौद्ध स्थलों के विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है और ऐसे कई ऐतिहासिक स्थल है जिनका जीर्णोधार किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details