नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में पिछले 2 अगस्त को फल व्यवसायी (Fruit Trader) के साथ हुए लूट की घटना का पुलिस ने उद्भेदन (Police Disclosed Robbery) कर दिया है. पुलिस की माने तो लूट की इस वारदात में व्यवसायी का चचेरा भाई ही शामिल था. चचेरा भाई (Cousin Brother) ने ही बदमाशों के साथ मिलकर साजिश के तहत रुपये लूटवाया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके अलावा लूटकांड में शामिल, तीन अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-सास ने बीच सड़क पर दामाद की 'इज्जत' पर डाला हाथ, तो फंदे से लटककर दे दी जान
दरअसल, जिले के अहले सुबह नगर थाना क्षेत्र के इमादपुर मोहल्ले में, फल व्यवसायी के साथ हुए लूट की घटना का पुलिस उद्भेदन करने का दावा कर रही है. पुलिस की माने तो लूट की इस वारदात में व्यवसायी का चचेरा भाई ही शामिल था. इसी ने बदमाशों के साथ मिलकर साजिश के तहत रुपये की लूट कराई थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके अलावा लूटकांड में शामिल तीन अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि पिछले 2 अगस्त को फल व्यवसायी समीर अपने चचेरे भाई आसिफ अली के साथ टोटो पर सवार होकर अपने घर से मंडी जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में पूर्व से घात लगाए बाइक सवार पांच बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर, दोनों से बैग छीनकर फरार हो गए. घटना के वक्त आसिफ ने पुलिस को बताया था कि अपने बैग में 2 लाख जबकि अपने भाई के बैग में 2 लाख 33 हजार रुपये था.
ये भी पढ़ें-नालंदा में दोस्तों ने किया युवक का कत्ल, घर से बुलाकर गोलियों से किया छलनी