नालंदा: बिहार प्रशासनिक सेवा के 56 से 59 बैच के 91 डिप्टी कलेक्टर सोमवार को एक दिवसीय प्ररिभ्रमण पर राजगीर पहुंचे. सभी ने राजगीर के रत्नागीरी पर्वत स्थित विश्व शांति स्तुप और नालंदा स्थित प्राचीन नालंदा विश्वविधालय का दौरा किया.
राजगीर दौरे पर पहुंचे 91 डिप्टी कलेक्टर, आलाधिकारियों ने किया सम्मानित - District Collector
91 डिप्टी कलेक्टर सोमवार को एक दिवसीय प्ररिभ्रमण पर राजगीर पहुंचे. जिलाधिकारी ने प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टरों को संबोधित किया.
DM ने किया संबोधित
कार्यक्रम में जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने सभी प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टरों को संबोधित करते हुये कहा कि आप अपनी ड्यूटी के प्रति हमेशा वफादार रहें. आप ही सरकार और जनता के बीच की कड़ी हैं. उन्होंने कहा कि आप इमानदारी से अपने काम करें अपने कर्तव्यों और अपने अधिकारों की सही जानकारी रखें.
अपने अधिकारों का करें सही इस्तेमाल
डीएम ने आगे कहा कि संविधान की धारा 133 ने आपको कई अधिकार दिए है. इसकी सही सही जानकारी लेकर आप अपने सर्विस काल मे उन अधिकारों का सही इस्तेमाल करें. वहीं इस दौरे से पहले अंतराष्ट्रीय कन्वेशन सेंटर में जिले के आलाधिकारियों ने सभी डिप्टी कलेक्टरों का स्वागत किया. इस दौरान कई आला अधिकारी मौजूद रहे.