नालंदा: बिहार के नालंदा में क्राइम का ग्राफ (Crime in Nalanda) बढ़ता जा रहा है. 24 घंटे के भीतर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 4 लोगों की हत्या (Many People Killed in different Areas in Nalanda) से इलाके में दहशत का माहौल है. गंभीर रूप से एक घायल को इलाज के लिए हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है. जिले के परबलपुर थाना क्षेत्र अलमा गांव में शनिवार को दो पक्षों में खून की होली खेली गई. जिसमें एक महिला सहित दो लोगों की जान चली गई, जबकि एक विवाहिता गंभीर रूप से जख्मी है. जिसका हायर सेंटर में इलाज हो रहा है.
ये भी पढ़ें-नालंदा में रास्ते को लेकर आपस में भिड़े पड़ोसी, फायरिंग में 1 महिला की मौत, युवक घायल
चुनावी रंजिश में हत्या:मिली जानकारी के अनुसार,मामला चुनावी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है. घटना से गुस्साए आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को मुख्य सड़क पर रखकर जाम कर दिया. हंगामा कर रहे लोगों की मांग है कि आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर किसी तरह सड़क से जाम हटाया. मृतकों में अनिल रावत की 50 वर्षीय पत्नी रेणु देवी और राजेंद्र रावत के 75 वर्षीय पुत्र शिवनंदन रावत बताए जा रहे हैं. जख्मी भोला रावत की पत्नी आशा देवी वर्धमान इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, पावापुरी, नालंदा में इलाजरत हैं.
एक महिला की हालत नाजुक: परिजनों ने बताया कि आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई. जिसके बाद फायरिंग होने लगी. 2 महिला समेत तीन लोग फायरिंग की चपेट में आकर जख्मी हो गए. तीनों घायलों को इलाज के लिए विम्स (VIMS Nalanda) ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने एक महिला समेत दो को मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. आपसी विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है. वहीं, पीड़ित परिवार का आरोप है कि सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. समय रहते पुलिस पहुंचती तो दो लोगों की मौत नहीं होती.
होली खेलने के विवाद में फायरिंग:दरअसलबिहार के नालंदा में होली खेलने के विवाद में फायरिंग का मामला सामने आया था. जिले के परवलपुर के अल्मा पंचायत में होली खेलने के विवाद में फायरिंग (Shot fired in dispute over playing Holi) गई. घटना में तीन लोगों को गोली लगी थी, जिसमें एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. एक अन्य घायल महिला को पावापुरी रेफर किया गया है. वहीं करायपरसुराय थाना क्षेत्र (Karaiparasurai Police Station) के नेशरा गांव में जमीन विवाद(Land Dispute In Nalanda) में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. जहां रास्ते को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इसके बाद मामला इतना बढ़ गया की गोलीबारी शुरू हो गई. इस दौरान गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.