बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कमल हासन को गिरिराज की नसीहत, कहा- देश और समाज से माफी मांगे हासन - Hindu Samaj

'हिंदू आतंकवाद' के बयान पर बवाल मच गया है. गिरिराज सिंह ने अभिनेता कमल हासन को माफी मांगने को कहा है. उनका कहना है कि जिसने हासन को स्टार बनाया, वो आज उसे ही गाली दे रहे हैं.

गिरिराज सिंह

By

Published : May 14, 2019, 8:19 PM IST

नालंदा: अभिनेता कमल हासन के 'हिंदू आतंकवाद' पर दिए गए बयान से बवाल मच गया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अभिनेता के बयान पर नाराजगी जताते हुए उनसे देश से माफी मांगने को कहा है.

अभिनेता पर कटाक्ष
नालंदा में एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे गिरिराज ने कहा कि हिंदू समाज के लोगों ने जिसे कमल से स्टार कमल हासन बनाया, आज वे हीं उन्हें गाली दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभिनेता ने पूरे समाज को गाली देने का काम किया है. इससे हिंदू समाज आहत है.

गिरिराज सिंह का बयान

कमल हासन को नसीहत
गिरिराज सिंह ने कहा कि यह सब वोट के लिए किया जा रहा है. समाज में हिंदूओं को गाली देकर लोग विख्यात होते हैं. जिस दिन यह समाज भी वोट बैंक बन जाएगा तब कोई भी इस समाज को गाली देने की हिम्मत नहीं करेगा. कमल हासन के शब्दों से हिंदू समाज आहत है. उनका कहना है कि हासन को इस समाज से, सनातन धर्म से और देश से माफी मांगनी चाहिए.

और भी मजबूत होंगे पीएम-गिरिराज
दौरान गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री को दिए गए मणिशंकर अय्यर के 'नीच' वाले बयान पर कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि प्रधानमंत्री को गरीब का बेटा होने के कारण कांग्रेस और विपक्ष गालियां दे रहा है. उन्होंने कहा कि जितनी भी गालियां प्रधानमंत्री को देंगे पीएम उतने ही मजबूत हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details