बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नालंदा में कबाड़ी दुकान में लगी आग, पांच लाख की संपत्ति राख - Fire in Shop in Nalanda

नालंदा में एक कबाड़ी के दुकान में आग (Fire in Nalanda) लग गई. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. आग से करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान है. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा में कबाड़ी दुकान में लगी आग
नालंदा में कबाड़ी दुकान में लगी आग

By

Published : Oct 1, 2022, 12:17 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 1:06 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में एक कबाड़ी दुकान में भीषण आग (Fire broke out in scrap shop in Nalanda ) लग गई. आग लगने दुकान में रखी करीब पांच लाख की संपत्ति खाक हो गई. हालांकि अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. काफी मशक्कत के बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू पाने में सफलता नहीं मिली है, लेकिन आग की भीषण लपटों को कम कर लिया गया है. आग की लपटें भयावह रूप से आसमान छू रही थी. आग की लपट दूर से ही देख आसपास काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई. यह घटना नालंदा के बिहार शरीफ मुख्यालय स्थित नाला रोड की है.

ये भी पढ़ेंः नालंदा के कल्याणपुर गांव में घर के बाहर खड़ी कार अचानक धू धूकर जली

नालंदा में कबाड़ी दुकान में लगी आग

दुकान से उठ रही थी आग की ऊंची लपटें:लहेरी थाना क्षेत्र स्थित नाला रोड विश्वकर्मा ट्रेडर्स नाम के कबाड़ी की दुकान में आग लग जाने से पूरी दुकान जलकर राख हो गई. आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही इसकी लपटें दिखाई दे रही थी. दुकान संचालक रिंकू साव ने बताया कि दुकान में रखे करीब 5 लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गई. आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें आसमान में काले बादल की तरह उड़ने लगी. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी गई. लपट देखकर आसपास के इलाके के भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए.

आग लगने के कारण स्पष्ट नहींःदुकान के संचालक रिंकू साव ने बताया कि आग लगने की सूचना उन्हें आसपास के लोगों ने फोन पर दी. इसके बाद वह मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि दुकान के भीतर करीब 5 लाख की संपत्ति रखी थी, जो जल गई है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. मौके पर फायर बिग्रेड की टीम आग बुझाने की कोशिश कर रही है. अब तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है.

"आग लगने की सूचना आसपास के लोगों ने फोन पर दी. इसके बाद मैं दुकान पहुंचा. दुकान के भीतर करीब ₹5 लाख की संपत्ति रखी थे जो जल गई है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है"-रिंकू साव, पीड़ित दुकानदार

ये भी पढ़ेंःनालंदा: खलिहान में आग लगने से गेहूं का बोझा जलकर राख

Last Updated : Oct 1, 2022, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details