नालंदाः बिहार के नालंदा जिले में अपराधियों ने सुबह टहलने के लिए निकले एक किसान की गोली मारकर हत्या (Farmer Murdered During Morning Walk In Nalanda) कर दी. गोकुलपुर थाना और मृतक के घर से महज 500 मीटर की दूरी पर गोखुलपुर बजरंगी मोड़ के पास इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-सहरसा: अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी को दुकान में घुसकर सिर में मार दी गोली
मृतक चंद्रशेखर प्रसाद के परिजनों ने बताया कि रोजाना की तरह वे सुबह टहलने के लिए निकले थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर कर उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने बिना परिवार वालों को सूचना के ही आनन-फानन में शव को घटना स्थल से पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद परिजनों ने गोकुलपुर थानाध्यक्ष पर अपराधियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है.