बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नालंदा में कोर्ट की दीवार ढही, हादसे में एक महिला की मौत - बिहार शरीफ व्यवहार न्यायालय

नालंदा में कोर्ट की दीवार ढहने से एक महिला की मौत (Woman dies in Nalanda) हो गयी है जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये हैं. दीवार के मलबे में अभी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Nalanda
Nalanda

By

Published : May 13, 2022, 11:12 AM IST

नालंदा: बिहार शरीफ व्यवहार न्यायालय की दीवार भरभराकर अचानक गिर (Court wall collapsed in Nalanda) पड़ी. इसके मलबे में दबने से एक महिला की मौत (Court Wall Collapses in Nalanda) हो गई. इसके अलावा भी कई अन्य लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं इस घटना में तीन अन्य लोग जख्मी हो हुए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. आनन-फानन में मलबे को हटाने का काम शुरू किया गया.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज में शौचालय निर्माण के दौरान हादसा, दीवार गिरने से 2 मजदूरों की मौत

हालांकि, जब तक मलबा हटा, तब तक एक महिला दम तोड़ चुकी थी. अधिवक्ता संघ का कहना है कि दीवार बरसों पुरानी थी. जिसको तोड़ने के लिए कई बार न्यायालय के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारिओं को लिखित ज्ञापन भी दिया गया था. लापरवाही के कारण उसे तोड़ा नहीं जा सका. आखिर एक महिला की जान चली गई. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी नालंदा अशोक मिश्रा, नगर आयुक्त एसडीएम और डीएसपी सदर समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद थे. वहीं, इस घटना के बाद अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश है.

ये भी पढ़ें:नवादा में दीवार गिरने से दबकर बच्चे की मौत, मां और भाई घायल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details