नालंदा:पटना प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने आज नालंदा का दौरा किया. राजगीर में विश्व शांति स्तूप के स्थापना की 50वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी. उन्होंने इस अवसर पर आयोजित समारोह की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने रोपवे के निर्माण कार्य की प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की.
रोपवे को लेकर विशेष निर्देश
आनंद किशोर ने रोपवे की निर्माण एजेंसी राइट्स के डीजीएम को 15 सितंबर तक रोपवे का ट्रायल प्रारंभ करने एवं 30 सितंबर तक संपूर्ण सिविल वर्क पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने दैनिक आधार पर कार्य योजना तैयार कर निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया. राजगीर अनुमंडल पदाधिकारी को प्रतिदिन रोपवे के निर्माण कार्य प्रगति का निरीक्षण सुनिश्चित करने को कहा.